'अगर मैं हेमा मालिनी की जगह होती तो...', जब Dharmendra की पहली पत्नी ने लगाया था 'बसंती' पर इल्जाम
धर्मेंद्र को आज भले ही हिंदी सिनेमा का सबसे स्वीट एक्टर माना जाता है लेकिन एक समय ऐसा था जब शोले एक्टर पर दो शादियां करने की वजह से वुमनाइजर का टैग लगा था। जब पहली शादी के बावजूद हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी तो प्रकाश कौर ने सीता-गीता एक्ट्रेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जितने दिलचस्प इंसान हैं, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही शानदार है। 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी।
साल 1954 में उन्होंने पंजाबी रीति-रिवाजो के साथ प्रकाश कौर से शादी की, जिससे उनके चार बच्चे सनी देओल-बॉबी देओल विजेता और अजेता है। हालांकि, बॉलीवुड में आने के बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से कर ली, जिसके बाद लोगों ने शोले एक्टर को 'वुमनाइजर' कहना शुरू कर दिया। लोगों के ऐसा कहने पर प्रकाश कौर काफी नाराज हुईं। उन्होंने 44 साल पहले दिए एक इंटरव्यू में अपने पति की तरफदारी करते हुए हेमा मालिनी पर काफी इल्जाम लगाए।
हेमा मालिनी को गलत बताते हुए कही थी ये बात
1970 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने पहली बार फिल्म 'तुम हसीं मैं जवान' में साथ काम किया था। इस मूवी के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने 1980 में शादी कर ली। ऐसा माना जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी के लिए अपना धर्म बदला था। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं दिया था। जब दूसरी शादी करने पर धर्मेंद्र पर वुमनाइजर का इल्जाम लगा तो, प्रकाश कौर ने पति का साइड लेते हुए हेमा मालिनी पर उसका ठीकरा फोड़ दिया। प्रकाश कौर ने 1981 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था,
यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: क्या बनेगा शोले का रीमेक? हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज के जय और वीरू…
"मैं समझ सकती हूं कि हेमा किसी स्थिति से गुजर रही होंगी। उन्हें अपने परिवार और दोस्तों को फेस करना पड़ रहा है, लेकिन मैं अगर हेमा की जगह होती ऐसा कभी नहीं करती। एक महिला के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं, लेकिन एक पत्नी और मां के रूप में मैं उनके रिश्ते को अप्रूव नहीं करती"।
प्रकाश कौर ने कहा था- आधी इंडस्ट्री यही कर रही है
जब धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में वुमनाइजर का टैग दिया गया था, तो प्रकाश ने उनकी साइड लेते हुए कहा था, "मेरे पति को वुमनाइजर कहने की हिम्मत कैसे हुई। आधी इंडस्ट्री आज के समय में यही कर रही है। सिर्फ मेरे हसबैंड पर ही सवाल क्यों? कोई भी आदमी मेरे ऊपर हेमा मालिनी को ही चुनेगा। वह शायद अच्छे पति नहीं हैं, लेकिन एक बेहतरीन पिता जरूर हैं"।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी की बेटियों एशा देओल और आहना देओल पहले सनी देओल-बॉबी देओल से अच्छे रिलेशन नहीं थे, लेकिन अब वह एक परिवार की तरह हैं।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की वजह से सुनीता आहूजा ने की थी गोविंदा से शादी, तलाक की अफवाहों के बीच किया बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।