Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की बहन के वेडिंग कार्ड पर हेलेन का नाम देखकर हैरान हुए थे Dharmendra, क्यों लगा था हीमैन को झटका?

    सलमान खान के पिता सलीम खान ने सलमा खान से शादी के बाद हेलेन से शादी की जिससे सभी हैरान थे। सलीम खान ने इसे भावनात्मक दुर्घटना बताया था। हेलेन ने एक इंटरव्यू में बताया कि धर्मेंद्र अलविरा के वेडिंग कार्ड पर उनका नाम देखकर चौंक गए थे। आखिर क्यों धर्मेंद्र को हेलेन का नाम देखकर झटका लगा आइए जानते हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    जब हेलेन का नाम देखकर शॉक्ड हो गए थे धर्मेंद्र/ फोटो- Social Media

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'सिकंदर' सलमान खान (Salman Khan) ने जहां एक भी शादी नहीं की, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता सलीम खान के शादीशुदा होने के बाद भी उनकी जिंदगी में हेलेन आई। 'शोले' और 'दीवार' जैसी फिल्मों के राइटर सलीम खान ने 1964 में पहली शादी सलमा खान से की थी, दोनों की लव मैरिज थी। हालांकि,सलमा खान के साथ एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जी रहे सलीम खान की जिंदगी में जब हेलेन आई और 1980 में उन दोनों ने शादी की तो सब हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम खान ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि हेलेन और उनकी शादी एक 'भावनात्मक दुर्घटना' थी। हेलेन ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में खुद भी ये बताया कि जब धर्मेंद्र ने अलविरा के वेडिंग कार्ड पर उनका नाम देखा था, तो वह पूरी तरह से शॉक्ड रह गए थे। आखिर क्यों शोले एक्टर को हेलेन का नाम देखकर तगड़ा झटका लगा था, इसके बारे में दिग्गज अभिनेत्री ने बताया, क्या है ये दिलचस्प किस्सा, नीचे पढ़ें:

    धर्मेंद्र इस वजह से हुए थे शॉक्ड

    बीते साल अरबाज खान के शो में खास मेहमान बनकर आईं हेलेन ने सौतेली बेटी अलविरा अग्निहोत्री की शादी से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बेटे अरबाज खान से किस्सा शेयर करते हुए कहा, "अलविरा की शादी हो रही थी तो उसके कई वेडिंग कार्ड प्रिंट करवाए हुए थे। उसमें लिखा था सलीम खान-सलमा खान, हेलेन खान एंड चिल्ड्रन इनवाइट यू टू 'द वेडिंग'।

    Photo credit- Instagram

    वह शादी का कार्ड लेकर सलीम खान धर्मेंद्र के पास पहुंचे और वो ये देखकर हैरान हो गए कि उसमें मेरा नाम भी एड किया है। ऐसा कहा जाता है कि जब हेलेन और सलीम खान शादी के बंधन में बंधे थे, तो सलमा खान काफी नाराज थी। सलीम और हेलेन के शादी करने के 15 साल बाद ही अलविरा की शादी हुई, ऐसे में जिस तरह से खुलेआम समाज राइटर ने एक्ट्रेस को स्वीकार करते हुए अपने परिवार का हिस्सा बनाया और उनका नाम वेडिंग कार्ड पर लिखा, उसे देखकर धर्मेंद्र काफी शॉक्ड थे।

    dharmendra

    Photo credit- Instagram

    हेलेन ने खुद को बताया लकी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम खान और हेलेन के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, जिसकी वजह से वह एक्ट्रेस की आर्थिक रूप से मदद करते थे।

    हालांकि, दोनों का नाम जुड़ने लगा, जिसके बाद सलीम खान ने एक्ट्रेस का नाम खराब न हो, इस कारण एक्ट्रेस से शादी कर ली। इस बातचीत में उन्होंने सलीम खान को बहुत अच्छा इंसान बताते हुए खुद को लकी बताया।