Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुपचाप पीछे खड़ी रहती तो...', जब बहू Aishwarya Rai के बारे में ऐसी चीज बोल गई थीं सास जया बच्चन

    एक बार जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपनी बहू रानी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बारे में ऐसी बात बोली थी कि उसकी चर्चा आज भी कभी-न-कभी होती रहती है। उन्होंने बताया था कि एक स्टार होने के बाद भी घर में ऐश्वर्या कैसे रहती हैं। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 13 Jul 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    जब बहू के बारे में जया का बयान हो गया था वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं, खासकर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की पर्सनल लाइफ को लेकर। कभी ऐश्वर्या के तलाक की खबरें उड़ती हैं तो कभी उनके सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ अनबन की अफवाहें... हालांकि, बच्चन परिवार पर्सनल लाइफ को कभी भी पब्लिकली डिस्कस नहीं करता है। मगर कई बार जया अपनी बहू के बारे में खुलेआम बयान दे चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार ऐसे ही जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय के बारे में एक ऐसा बयान दे दिया था जिसने सभी का ध्यान खींच लिया था। जया ने कहा था कि आखिर वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी बहू ऐश्वर्या में पसंद है। इन दिनों उनका पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है।

    जया ने की थी बहू ऐश्वर्या की तारीफ

    एक बार जया बच्चन करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पसंद है जब ऐश्वर्या चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं। शो में जया ने कहा था, "वह बहुत प्यारी है। मैं उससे प्यार करता हूं और तुम्हें पता है कि मैं हमेशा से उससे प्यार करता आया हूं।"

    यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan से तुलना होने पर Kajol का रिएक्शन, 'मां' एक्ट्रेस ने कहा- 'नेगेटिव टैगलाइन जोड़...'

    Aishwarya Jaya

    Aishwarya Rai with mother in law Jaya Bachchan - Instagram

    ऐश्वर्या को बताया परफेक्ट च्वॉइस

    जया बच्चन ने यह भी बताया था कि आखिर ऐश्वर्या ही अभिषेक और बच्चन परिवार के लिए क्यों परफेक्ट च्वॉइस हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे ऐसा ही लगता है, यह बहुत अच्छी बात है कि वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं लेकिन जब हम साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी खुद को इतना आगे बढ़ाते नहीं देखा और मुझे उनकी यही खूबी पसंद है।"

    ऐश्वर्या को आइडियल बहू मानती हैं जया

    जया ने आगे कहा था, "मुझे अच्छा लगता है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती है। वह सब कुछ समझ रही है। एक और अच्छी बात यह है कि वह परिवार में घुल-मिल गई हैं और जानती हैं कि कौन अच्छा दोस्त है और कैसा होना चाहिए।" उन्होंने ऐश्वर्या को आइडियल बहू भी बताया।

    यह भी पढ़ें- 'वो रो रही थी...' Rekha और अमिताभ बच्चन के इंटीमेट सीन्स देखकर जया बच्चन की आंखों से बहने लगे थे आंसू