Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन सैफ?, जब छोटे नवाब का नाम सुनकर Shah Rukh Khan बन गए थे एंग्री यंग मैन

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 10:07 PM (IST)

    शाह रुख खान बॉलीवुड में रोमांस के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही किस्से उनके गुस्से के भी सुनने को मिलते हैं। हाल ही में एक ऐसा किस्सा ही निर्माता ने बताया, जब शाह रुख खान ने एक मूवी में अपने रिप्लेसमेंट की बात सुनकर सीधा पूछ लिया था कि सैफ अली खान कौन है? 

    Hero Image

    जब शाह रुख खान ने कहा था कौन है सैफ/ फोटो- X Photos

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। 90 के दशक में उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में बाजीगर, बादशाह, यस बॉस और जोश जैसी फिल्में शामिल हैं।

    हाल ही में जोश सहित शाह रुख खान की कई फिल्मों के निर्माता रतन जैन ने एक खास बातचीत में उनसे जुड़े हुए कई किस्से शेयर किए। इन्हीं में से एक किस्सा जुड़ा है, जूही चावला, आदित्य पंचोली, कश्मीरा शाह और शाह रुख खान स्टारर फिल्म, 'यस बॉस' का, जहां सैफ अली खान का नाम सुनते ही शाह रुख खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ का नाम सुनकर क्यों गुस्सा हुए थे शाह रुख

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान रतन जैन ने शाह रुख खान से जुड़ा वह किस्सा बताया, जब वह फिल्म 'यस बॉस' के लिए शाह रुख खान की डेट फाइनल करने में निर्देशक अजीज मिर्जा को काफी दिक्कतें आ रही थीं। रतन जैन ने 'यस बॉस' के दौरान का वह किस्सा सुनाते हुए कहा, "अगर शाह रुख को ये फिल्म नहीं करनी है, तो हम किसी और को कास्ट कर लेंगे। मैंने शाह रुख से जाकर कहा, कि अगर तुम्हें फिल्म में काम नहीं करना तो हम ये सैफ के साथ बना लेंगे, मुझे नहीं पता ये मेरे मुंह से कैसे निकला" ।

    यह भी पढ़ें- कभी शाहरुख तो कभी अमिताभ... बॉलीवुड स्टाइल में चुनाव प्रचार कर ममदानी ने जीत लिया मेयर चुनाव

    रतन जैन ने कहा ये बात सुनकर शाह रुख को काफी गुस्सा आया। उन्होंने कहा, "पहले उन्होंने मेरे मैनेजर हरी को फोन किया और उन पर खूब चिल्लाए। इक्का-दुक्का गालियां भी दी होंगी। उसके बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'तुम मेरे को सैफ के साथ रिप्लेस कर रहे हो? गुस्से में उन्होंने कहा- कौन है सैफ? मैंने उन्हें कहा कि गलती से मुंह से निकल गया, लेकिन उन्होंने गुस्से में कहा कि ऐसा नहीं चलेगा"।

    shah rukh khan- saif ali khan (2)

    शाह रुख ने खा ली थी ये कसम

    रतन जैन ने आगे बताया कि शाह रुख खान ने उन्हें गुस्से में कहा, "जो तुम्हारे दिमाग में था, तुमने कह दिया। मैंने उन्हें कहा कि मैं अपने शब्द वापस नहीं ले सकता। फिर उन्होंने मुझसे सीधे-सीधे कहा कि एक काम करो मैं तुम्हारे साथ जो फिल्म बादशाह कर रहा हूं, वह कम्प्लीट करते हैं और उसके बाद हम कभी काम नहीं करेंगे"।

    shah 111

    निर्माता ने ये भी बताया कि जब वह कुछ दिनों के बाद शाह रुख खान से मिले तो वह उन पर तभी भी गुस्सा थे। आपको बता दें कि 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'यस बॉस' एक बड़ी हिट थी। उस समय पर मूवी ने 23 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के गाने सुपर डुपर हिट रहे।

    यह भी पढ़ें- शाहरुख खान का सुपरहिट सॉन्ग और ट्रेन की छत पर सफर, विदेशी इंफ्लूएंसर के वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?