कौन है Imaad Shah? ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड के रहे हैं एक्स, नसीरुद्दीन शाह से जुड़ा है कनेक्शन
ऋतिक रोशन की जिंदगी में आने से पहले सबा आजाद ने तकरीबन 8 साल तक इमाद शाह को डेट किया है। दोनों की बॉन्डिंग आज भी बड़ी स्ट्रांग है। क्या आपको पता है कि हमेशा खुद को लाइमलाइट से दूर रखने वाले इमाद शाह नसीरुद्दीन शाह से जुड़े हैं। क्या है उनका फैमिली कनेक्शन चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस और सिंगर का अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड इमाद शाह को लेकर एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्यार कभी भी खत्म नहीं होता है।
इतना ही नहीं वॉर 2 एक्टर की गर्लफ्रेंड ने ये भी खुलासा किया की उनक एक्स ब्वॉयफ्रेंड इमाद उनके लिए फैमिली की तरह हैं और दोनों की बॉन्डिंग ब्रेकअप के बाद भी काफी अच्छी है। क्या आपको पता है कि ऋतिक रोशन की तरह ही बड़ी बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके तार 'डर्टी पिक्चर' एक्टर के परिवार से जुड़े हैं। चलिए उनके बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें:
क्या है नसीरुद्दीन शाह और इमाद का कनेक्शन?
जब भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की बात होती है, तो उसमें नसीरुद्दीन शाह का नाम जरूर शामिल होता है। उन्होंने डर्टी पिक्चर से लेकर इश्कियां, आक्रोश, जाने भी दो यारों, चमत्कार, करमा और त्रिदेव जैसी कई यादगार फिल्में ऑडियंस को दी। नसीरुद्दीन शाह ने पर्दे पर अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए हैं। जो सफलता नसीरुद्दीन शाह को हिंदी सिनेमा में मिली वह उनके तीनों बच्चों को नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- Saba Azad की ये बात सुनकर कहीं Hrithik Roshan को लग न जाए मिर्ची, एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग बॉन्डिंग पर किया खुलासा
सबा आजाद के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और इमाद शाह और नसीरुद्दीन शाह के बीच खून का कनेक्शन है। वह उनके बड़े बेटे हैं और हैप्पी न्यू ईयर एक्टर विवियन शाह के भाई हैं। 20 सितंबर 2986 में जन्में इमाद शाह पेशे से एक एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से पूरी की और कॉलेज मुंबई के सेंट जेवियर से की।
फिल्मी दुनिया में सिक्का नहीं जमा पाए इमाद शाह
इमाद शाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में पिता की ही फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' से की थी, इसके बाद वह 2007 में प्रकाश झा की मूवी दिल दोस्ती इटीसी में नजर आए थे। साल 1988 में एक्टिंग की दुनिया में फिल्म 'पेस्टोनजी' से कदम रखने वाले इमाद ने 'द परफेक्ट मर्डर' जैसी फिल्मों में भी काम किया।
हिंदी के अलावा वह ओटीटी की दुनिया में भी लगातार एक्सप्लोर कर रहे हैं। इमाद बॉम्बे बेगम, द मैरिड वुमन, द एम्पायर, चार्ली चोपड़ा और मेड इन हेवन 2 में नजर आ चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक वह पहचान नहीं मिली है, जिसका उन्हें इंतजार है।
2013 में हुई थी सबा आजाद से पहली मुलाकात
नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह की सबा आजाद से पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी। वह एक नाटक में काम करने के दौरान मिले थे और जल्द ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। काफी समय तक एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद वह 2020 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों साथ में मैड बॉय मिंक बैंड के लिए आज भी साथ में संगीत बनाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।