कौन हैं मंदिरा कपूर, 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी मामले में किया Karisma Kapoor के बच्चों को सपोर्ट?
संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर लगातार विवाद गरमाया हुआ है। इस पूरे मामले में जहां बिजनेसमैन की तीसरी पत्नी करिश्मा के बच्चों को संजय की विल में हिस्सा बनाने को लेकर विरोध कर रही हैं तो वहीं मंदिरा कपूर इस लीगल बैटल में एक्ट्रेस और उनके बच्चों समायरा और कियान के साथ खड़ी हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करिश्मा कपूर इस वक्त एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों उनके बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए ये दावा किया है कि उनकी सौतेली मां और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा ने जालसाजी करके उनके पिता की 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर अपना हक जमा लिया है।
सोना कोमस्टार के मालिक संजय कपूर के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में मंदिरा कपूर ने करिश्मा और उनके बच्चों का सपोर्ट किया है और एक्ट्रेस के बच्चों को उनके पिता की प्रॉपर्टी से बेदखल करने को गलत बताया है। कौन हैं मंदिरा कपूर और क्या है उनका करिश्मा कपूर से नाता, चलिए जानते हैं:
करिश्मा के बच्चों के साथ खड़ी कौन हैं मंदिरा कपूर?
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिरा कपूर एक अवॉर्ड विनिंग एंटरप्रेन्योर और एसएमआईसी ऑटोपार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SMIC Autoparts Pvt. Ltd) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने ये कंपनी 2012 में शुरू की थी, जो हेडक्वाटर लंदन में हैं। मंदिर ने ल्यूक स्मित से शादी की, जिससे उनके 2 बच्चे नयना और जयवी है। वह दिवंगत बिजनेसमैन सुरिंदर कपूर और रानी कपूर की बेटी हैं और संजय कपूर की बहन हैं।
यह भी पढ़ें- 'संजय कपूर और मैं बचपन से...', 30 हजार करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद के बीच Karisma Kapoor का पुराना बयान वायरल
मंदिरा और संजय कपूर की एक और बहन सुपर्णा मोटवाने हैं, जिन्होंने चार साल तक आपसी झगड़े को लेकर बिजनेसमैन से बात नहीं की थी। मंदिरा ने अपनी भाभी प्रिया सचदेव के कई राज खोलते हुए हाल ही में अपनी एक्स भाभी और बचपन की दोस्त करिश्मा कपूर के बच्चों का संपत्ति को लेकर लीगल केस में साथ दिया था। मंदिरा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में ये बताया था कि इस लीगल बैटल की वजह से वह संजय कपूर की मौत का शोक भी ढंग से नहीं मना पाए"।
करिश्मा के बच्चों को वसीयत से बेदखल करने को बताया शॉकिंग
मंदिरा कपूर ने बातचीत में ये भी बताया कि वह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि कथित तौर पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों को उनकी वसीयत से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा, "जब से संजय कपूर की मौत हुई है, तब से हमें शोक मनाने का मौका भी नहीं मिला है। हमारे लिए ये हर दिन काफी शॉकिंग है। मेरी मां इस मामले को अदालत में नहीं ले जाना चाहती थीं। हमें अभी भी इस बात पर यकीन है कि प्रिया खुद सामने आकर वह देंगी, जो हमने मांगा है। ये ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि संजय के बच्चों को उनकी विल से बाहर रखा गया है"।
मंदिरा ने आगे कहा, "करिश्मा और उनके बच्चों के साथ हमारे हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। अगर कोई ये जानता है कि मेरे भाई के उनके बच्चों के साथ कैसे रिश्ते थे, तो मुझे ये सुनने में अजीब लग रहा है कि उन्होंने (संजय) बच्चों से नाता तोड़ दिया था और प्रिया इस वसीयत की अकेली मालकिन है"। संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ी बेटी कियारा हैं, जिनका जन्म 2005 में हुआ था, वहीं दूसरे कियान हैं, जो 2011 में पैदा हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।