Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेट्टैयन' से लेकर 'जेलर' तक, Coolie से पहले रजनीकांत की इन 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:52 PM (IST)

    रजनीकांत की कूली 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है। कूली के साथ ऋतिक-एनटीआर की वॉर 2 थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों की टक्कर में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है। लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं थलाइवा की पिछली 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।

    Hero Image
    14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी 'कूली'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कूली की एडवांस बुकिंग धमाल मचा रही है, भारत में इसकी एडवांस बुकिंग की कमाई 20 करोड़ रुपये से ज्यादा और विदेशों में 40 लाख डॉलर को पार कर गई है। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर के लिए तैयार है और प्री सेल के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है। ऐसे में दिलचस्प होगा थलाइवा की पिछली फिल्मों के बारे में जानना कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट्टैयन (2024)

    2024 में वेट्टैयन में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ आए। इस फिल्म की कहानी ने खूब वाहवाही बटोरी और पहले दिन 37 करोड़ रुपये की ग्रॉस और 31.7 करोड़ रुपये की नेट कमाई के साथ खाता खोला। जिसमें 17.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग भी शामिल थी। लेकिन इसके बावजूद फिल्म अपना बजट वसूल नहीं कर पाई। इसने 240 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए जबकि इसका बजट 300 करोड़ रुपये के आसपास था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- रियल लाइफ में Coolie रह चुके हैं Rajinikanth, सिर्फ 2 रुपये में उठाया था दोस्त का सामान, छलक पड़े थे आंसू

    लाल सलाम (2024)

    9 फरवरी, 2024 को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित लाल सलाम थिएटर्स में रिलीज हुई। यह फिल्म असफल साबित हुई क्योंकि 60 करोड़ रुपये के बजट वाली यह स्पोर्ट्स ड्रामा सिर्फ 19 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    जेलर (2023)

    2023 में रजनीकांत की जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर 44.5 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की थी। 200 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की कमाई और 12.8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ धूम मचा दी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई। रजनीकांत के लिए यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    अन्नात्थे (2021)

    दिवाली 2021 में रजनीकांत की फैमिली ड्रामा अन्नात्थे रिलीज हुई। जिसमें उनके साथ मीना और खुशबू थी फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इसका बजट 160 करोड़ रुपये के आसपास था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    दरबार (2020)

    2020 में ए आर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित दरबार ने 23.7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 30.8 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। दरबार का बजट 190 करोड़ रुपये के आसपास था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Coolie First Review: वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर सूपड़ा साफ कर देगी Rajinikanth की कुली? आ गया पहला रिव्यू