Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: रक्षा बंधन पर 6 फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर हुआ रण, इस मूवी पर जमकर हुई धनवर्षा

    शनिवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का पवन पर्व मनाया गया। बॉलीवुड के लिए भी ये दिन बेहद खास रहा। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर छुट्टी के दिन 6 फिल्मों में क्लैश हुआ। आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर किस फिल्म पर सबसे अधिक धन वर्षा हुई।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस क्लैश (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छुट्टी का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए बेहद अहम रहता है। ऐसे में शनिवार को जब देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया तो उसे आधार पर भी बॉक्स ऑफिस पर 6 फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारासे लेकर उदयपुर फाइल्स तक कई मूवीज के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन की छुट्टी के मौके पर कमाई के मामले में कौन सी फिल्म ने बाजी मारी है और सबसे अधिक कमाई करके दिखाई है। 

    रक्षा बंधन पर किसने मारी बाजी

    मौजूदा समय में सिनेमाघरों में सैयारा, महावतार नरसिम्हा, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, अंदाज 2 और उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्में जारी हैं। बॉक्स ऑफिस पर मामला काफी बिजी है और हर एक फिल्म में धमाकेदार कलेक्शन की होड़ मची हुई है। इन फिल्मों में से किसने रक्षाबंधन के दिन कमाई करने के लिए रक्षा बंधन की छुट्टी का पूरा फायदा उठाया, उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने किया आमिर खान का डबल नुकसान, थ्री-इडियट्स के बाद एक और फिल्म का शिकार

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    रक्षा बंधन की दिन फिल्मों की कमाई

    • सैयारा- 3.35 करोड़

    • महावतार नरसिम्हा- 9.50 करोड़

    • सन ऑफ सरदार 2- 4 करोड़

    • धड़क 2- 1.40 करोड़

    • उदयपुर फाइल्स- 10 लाख

    • अंदाज 2- 19 लाख

    मालूम हो कि इन 6 फिल्मों की कमाई के आंकड़ों की जानकारी सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर ली गई है। ऐसे में रक्षा बंधन पर बॉक्स ऑफिस क्लैश में साउथ की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने सबसे अधिक कमाई करके दिखाई है। इसके अलावा अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के लिए भी ये दिन खास रहा है। वहीं इस साल की बड़ी हिट सैयारा रक्षा बंधन के मौके पर अधिक कलेक्शन करने में पिछड़ गई है। 

    लेटेस्ट रिलीज का बुरा हाल

    रक्षा बंधन के मौके पर विजय राज स्टारर उदयपुर फाइल्स और डायरेक्टर सुनील दर्शन की अंदाज 2 जैसी मूवीज को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। लेकिन पहले दो दिन में ही इन मूवीज की बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हालत हो गई है और अब तक ये दोनों एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि लेटेस्ट रिलीज का बेहद बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Day 16: 'मुफासा' को पछाड़ 'महावतार नरसिम्हा' बनी दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म, क्या बन पाएगी नंबर 1