Coolie Box Office Day 5: रजनीकांत की फिल्म ने मारी डबल सेंचुरी, 'कूली' ने पांचवें दिन छापे कितने नोट
रजनीकांत की कूली रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके 2025 की सबसे तेज संचुरी मारने वाली फिल्म का तमगा तक हासिल कर लिया। तीसरे और चौथे दिन की कमाई भी अच्छी रही। पढ़ें पांचवें दिन कलेक्शन कूली मंडे टेस्ट में पास हो पाई है या नहीं?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई। पहले ही शो से दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी। यह किसी त्यौहार जैसा था, जहां दर्शक जश्न मना रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे और हर तरफ कूली की धूम थी। 'कूली' से लोगों को काफी उम्मीदें भी थीं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। पढ़ें पांचवें दिन की कमाई।
कूली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे कलाकारों से सजी कूली ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये के साथ धांसू ओपनिंग की। उसके बाद दूसरे दिन की कमाई 54.75 करोड़ रुपये हुई, इसके साथ ही फिल्म की कमाई दो दिनों में 100 करोड़ रुपये हो गई। तीसरे दिन फिल्म ने 39.5 करोड़ कमाए और चौथे दिन 35.25 करोड़ रुपये। चार दिनों की कमाई के साथ कूली ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 194.5 करोड़ का कलेक्श कर लिया । वहीं सैकनिल्क के अनुसार आज पांचवें दिन कूली का कलेक्शन भले ही कम रहा हो लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी मारने में कामयाब रही है। यानि फिल्म ने पांचवें दिन के कलेक्शन के साथ अब तक 202.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Coolie: 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कूली का कब्जा, इस वजह से मस्ट वॉच निकली Rajinikanth की फिल्म
कूली वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कूली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 385 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है और इस हिसाब से कूली अपना बजट वसूल कर चुकी है। यह चार दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी कूली में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा मल्टीस्टारर फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली है। इसमें आमिर खान और पूजा हेगड़े का कैमियो भी है।
यह भी पढ़ें- Coolie Collection: बुलेट ट्रेन पर सवार है कूली, 3 दिन की कमाई से पूरी दुनिया में काट दिया हल्ला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।