Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: सैयारा पर भारी पड़ी रोमांटिक मूवी धड़क 2? पहले ही दिन कर ली इतनी कमाई

    Dhadak 2 Day 1 Box Office Collection 7 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 रिलीज हुआ और नई कहानी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने दर्शकों का दिल खुश किया या नहीं इसका रिजल्ट सामने आ गया है। चलिए आपको बताते हैं कि पहले दिन मूवी ने कितना कमाया।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:54 PM (IST)
    Hero Image
    धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टकरार भी शुरू हो गई है। पहली तारीख को ही दो फिल्में सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) और धड़क 2 (Dhadak 2) के बीच बड़ा क्लैश हुआ। इन फिल्मों के क्लैश के बीच पहले से ही एक फिल्म खूब नोट छाप रही है और वो है सैयारा (Saiyaara)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 अलग-अलग जॉनर की मूवी है। अजय देवगन की फिल्म कॉमेडी जॉनर की है, जबकि धड़क 2 रोमांटिक थ्रिलर है। ऐसे में दोनों के बीच सीधा टक्कर नहीं है। मगर धड़क 2 और सैयारा एक ही जॉनर की मूवी है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि सैयारा को कमाई में धड़क 2 पीछे छोड़ पाई या नहीं।

    धड़क 2 का बॉक्स कलेक्शन

    1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी धड़क 2 ने पहले दिन अच्छा-खासा कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, शाजिया इकबाल निर्देशित मूवी धड़क 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.72 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) का अनुमानित कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- आधे घंटे में बना Dhadak 2 का टाइटल सॉन्ग, लिरिक्स लिखने के लिए संगीतकारों ने खुद को दुनिया से किया दूर

    View this post on Instagram

    A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

    धड़क 2 से आगे निकली सैयारा

    भले ही धड़क 2 की फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन फिर भी यह सैयारा को पछाड़ नहीं पाई। फिल्म ने 15वें दिन 5 करोड़ रुपये से ऊपर (खबर लिखे जाने तक) कमा लिया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 285 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है। 

    Dhadak 2 Movie

    Photo Credit - X

    धड़क 2 की कहानी और कास्ट

    धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धड़क 2 की कहानी जात-पात से घिरे समाज में दो प्रेम करने वाले जोड़ों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। छोटी जाति के लड़के से लड़की का प्यार होना... दोनों के लिए क्या मुसीबत लाता है, कहानी इसी की है। 2018 में रिलीज हुई धड़क की कहानी भी ऐसी ही थी, लेकिन उसमें सोशल स्टेटस को फोकस किया गया था। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2: इस तमिल फिल्म की रीमेक है सिद्धांत-तृप्ति की 'धड़क 2', IMDb पर मिली है 8.6 की रेटिंग