Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar Box Office Day 38: 'द राजा साब' के पसीने छुड़ाकर करोड़ों उड़ा ले गई 'धुरंधर', संडे को कमाई में उछाल

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 07:49 AM (IST)

    Dhurandhar Day 38 Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने हालिया रिलीज फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) को टक्कर देते हुए 38वें दि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    धुरंधर का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सच्ची घटनाओं से प्रेरित धुरंधर (Dhurandhar) कमाई से नया इतिहास रच रही है। पहले दिन से फिल्म ने अपना जादू चलाया और आलम यह है कि एक महीने बाद भी इसका क्रेज खत्म होता नहीं दिख रहा है।

    धुरंधर की रिलीज के बाद बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुईं जिनमें कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी, अगस्त्य नंदा-धर्मेंद्र की इक्कीस और प्रभास की द राजा साब (The Raja Saab) भी शामिल है।

    नई फिल्मों को खा गई धुरंधर

    मगर कोई भी फिल्म धुरंधर के सिंहासन को हिला नहीं पाई। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी और इक्कीस के बाद अब धुरंधर प्रभास की हालिया रिलीज द राजा साब पर भारी पड़ रही है। तीन दिन पहले रिलीज हुई फिल्म का कारोबार दिन-ब-दिन घट रहा है, जबकि धुरंधर 38वें दिन भी रविवार को ज्यादा कमाई करके छा गई।

    धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धुआंधार

    5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धुरंधर इस वक्त हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म है जिसने भारत में 850 करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन कर लिया है। 30 दिन बाद से भले ही फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में हो रही है, लेकिन शनिवार और रविवार को कमाई में दोगुना उछाल दिखा।

    यह भी पढ़ें- 37वें दिन भी Dhurandhar पर हुई नोटों की बरसात, दुनियाभर में Ranveer Singh की फिल्म ने किया धांसू कलेक्शन

    Dhurandhar Worldwide Collection

    धुरंधर ने छठे शनिवार (10 जनवरी) को जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया था, वहीं रविवार को भी कमाई घटने की बजाय उल्टा बढ़ी है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 38वें दिन यानी छठे रविवार को 6.15 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

    द राजा साब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    बात करें द राजा साब की तो 9 जनवरी को सिनेमाघरों में आई फिल्म 100 करोड़ के पार तो पहुंच गई है, लेकिन इसकी कमाई घटती जा रही है। पहले दिन फिल्म ने 53.75 करोड़ कमाए थे, दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 20 करोड़ रुपये के लगभग कारोबार रहा। प्री-कलेक्शन को मिलाकर द राजा साब अभी तक 109 करोड़ के करीब कारोबार कर चुकी है। अब देखना होगा कि नॉन-वीकेंड पर इसका क्या हाल होता है।

    यह भी पढ़ें- ये क्या! TV पर दिखा दी गई प्रभास की The Raja Saab, रिलीज के एक दिन बाद ही लीक हुई हॉरर मूवी?