Dhurandhar Box Office Day 40: धुरंधर ने 900 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम, मंगलवार को कमाई इतनी रकम
Dhurandhar Collection Day 40: फिल्म धुरंधर की रिलीज को करीब डेढ़ महीने होने जा रहा है और कमाई के मामले में ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज क ...और पढ़ें

धुरंधर बॉक्स ऑफिस अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 40 Report: निर्देशक आदित्य धर की लेटेस्ट फिल्म धुरंधर ने कुछ इस कदर का प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसकी चर्चा रिलीज के 40 दिनों बाद भी हो रही है। कमाई के मामले में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर की परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ रही है।
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि धुरंधर की रिलीज को डेढ़ महीना पूरा होने को है और कमाई के मामले में अब भी ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। आइए जानते हैं कि छठे मंगलवार को धुरंधर ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
40वें दिन इतना हुआ धुरंधर का कारोबार
धुरंधर ने सही मायनों में हिंदी सिनेमा में इतिहास रचा है। ये बॉलीवुड की पहली ऐसी मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और अब धुरंधर की नजरें एक नया रिकॉर्ड बनाने पर हैं, जोकि 900 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूना है। इस राह पर रणवीर सिंह की फिल्म ने कदम बढ़ा दिए हैं, जिसका अनुमान रिलीज के 40वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ तमाशे के लिए हिंसा... Dhurandhar 2 vs Toxic के महा क्लैश पर ये क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा?
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 40वें दिन धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है, जो बीते सोमवार की तुलना में अधिक है। इस लिहाज से एक बार फिर से धुरंधर की वापसी हुई है और खाते में मोटी रकम आई है। छठे मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब धुरंधर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 864 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

अभी धुरंधर को 900 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए करीब 36 करोड़ से ज्यादा रकम की जरूरत है, जोकि एक मुश्किल काम लग रहा है। लेकिन जिस आधार पर इस मूवी को लेकर अब भी जो बज कायम है, उस हिसाब से धुरंधर ये कारनामा भी कर सकती है।
ओटीटी पर कहां आएगी धुरंधर
सिनेमाघरों में धूम मचा रही धुरंधर की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा का बाजार काफी गर्म है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये स्पाई थ्रिलर मूवी आपको ऑनलाइन कहां देखने को मिलेगी। दरअसल धुरंधर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इसकी ओटीटी रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।