Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar Box Office Day 41: दम तोड़ने लगा धुरंधर, 41वें दिन सबसे कम हुआ कलेक्शन

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 07:30 PM (IST)

    Dhurandhar Collection Day 41: स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर की कमाई रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी होने लगी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 41वें दिन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 41: रणवीर सिंह, संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों से सजी फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा हुआ था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, ठीक उसी हिसाब से धुरंधर का कलेक्शन ग्राफ नीचे की तरफ खिसकता जा रहा है।

    रिलीज के 41वें दिन एक बार फिर से धुरंधर के कलेक्शन में कटौती दर्ज की गई है, जिसने मेकर्स की टेंशन को बढ़ा दिया होगा। ऐसे में आइए जानते हैं बुधवार को इस मूवी ने कितना कारोबार किया है। 

    धुरंधर के कमाई में आई गिरावट

    सिनेमाघरों में 40 से ज्यादा दिनों का समय बीतना के बाद अच्छी-अच्छी फिल्म का बिजनेस घटने लगता है। ऐसा ही कुछ निर्देशक आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर के साथ देखने को मिल रहा है। बीते रविवार के बाद से वर्किंग डे में धुरंधर पहले जैसा कमाल दिखाने में विफल रही है और मूवी का कलेक्शन कम होता जा रहा है, जिसका अंदाजा आप रिलीज के 41वें दिन की कमाई के जरिए लगा सकते हैं। 

    dhurandhar collection day 40 collection

    यह भी पढ़ें- 40वें दिन Dhurandhar ने पकड़ी बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार, दुनियाभर में मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई पैसों की सुनामी

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 41वें दिन स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने करीब 2 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि अब तक के समय में मूवी की सबसे कम कमाई है। अब धुरंधर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 865 करोड़ के पार पहुंच गया है। अगर इसी रफ्तार से धुरंधर का कलेक्शन चलता रहा तो 900 करोड़ का आंकड़ा पार करना इसके लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी। 

    dhurandharshooting (3)

    हालांकि, धुरंधर अपने बजट से कई गुना मुनाफा पहले ही कमा चुकी है। ऐसे में अब फिल्म की कम और ज्यादा कमाई से इस पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला नहीं है। मालूम हो कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह स्टारर इस मूवी की कुल लागत 250 करोड़ के करीब बताई जा रही है, उसके हिसाब से धुरंधर काफी ज्यादा फायदे में नजर आ रही है। 

    वर्ल्डवाइड भी कमाल कर रही है धुरंधर 

    सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी धुरंधर का सिक्का बखूबी चल रहा है। कमर्शियल तौर पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले दंगल के अलावा कोई और हिंदी मूवीज ग्लोबली कमाई का ये आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। 

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar 2 में फिर 'कसाईनुमा' दहशत फैलाएगा 'रहमान डकैत'? Akshaye Khanna की वापसी पर खत्म हुआ सस्पेंस