Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Raja Saab की दस्तक से हिल गया Dhurandar का तख्त, शुक्रवार को हुई अब तक की सबसे ज्यादा शॉकिंग कमाई

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 11:32 AM (IST)

    Dhurandhar Box Office Day 36: धुरंधर अब तक बॉक्स ऑफिस पर चीते की रफ्तार से दौड़ रही थी। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने कई मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, द र ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    राजा साब के आने से हिला धुरंधर का तख्त, कमाई में गिरावट/ फोटो- Instagram

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को थिएटर्स में आए हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। चंद दिनों के अंदर ही स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 से लेकर छावा और सैयारा जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    35 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली 'धुरंधर' का जलवा अब खत्म होते दिखाई दे रहा है, क्योंकि 'द राजा साब' के आने से रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्शन से भरपूर इस फिल्म का गणित पूरा बदल चुका है। रिलीज के 36वें दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई हुई, नीचे देखें पूरे आंकड़े:

    धुरंधर के हाथ आए इतने करोड़ रुपए

    रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' जो इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी है, अब उसका खुमार लोगों के सिर से उतर रहा है। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के आंकड़े कह रहे हैं। 'द राजा साब' के आने से आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है। गुरुवार को 4.25 कलेक्शन करने वाली 'धुरंधर' के खाते में शुक्रवार को कितने करोड़ आए, चलिए बताते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे धुरंधर 2 से कोई...' मुकेश भट्ट ने बताया Awarapan 2 में क्यों हो रही देरी, इस वजह से फंसा मामला

    सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अर्जुन-संजय दत्त और मल्टीस्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में महज 3.5 करोड़ कमाए हैं। इस फिल्म ने 36 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 843.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये अब तक का 'धुरंधर' के सिंगल डे का सबसे कम कलेक्शन है।

    dhurandhar advance booking

    वर्ल्डवाइड 'धुरंधर' ने की इतनी कमाई

    इंडिया में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 'धुरंधर' दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 1264.99 करोड़ का कलेक्शन अब तक कर लिया है। हालांकि, धुरंधर के फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि मूवी का कलेक्शन अभी तक लाख में नहीं आया है, जिसकी वजह से अभी भी इस फिल्म के साथ कई उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

    dhurandhar break record

    पाकिस्तान में आतंकी और उनके नेटवर्क की कहानी दिखाती 'धुरंधर' के अगले पार्ट का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, जिसकी घोषणा मेकर्स ने पहले पार्ट की एंडिंग में ही कर दी थी। धुरंधर 2 बॉक्स ऑफिस पर टॉक्सिक से टक्कर लेगी।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar की सफलता पर आदित्य धर को मिली मेंटर से शाबाशी, भावुक हुए डायरेक्टर बोले- 'जब मैं कुछ नहीं था तब...'