Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar बन चुका है बॉक्स ऑफिस पर भूखा शेर, 1300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती फिल्म का कौन है अगला शिकार?

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 01:25 PM (IST)

    Dhurandhar Worldwide Collection Day 39: धुरंधर का कहर खत्म नहीं हो रहा है। द राजा साब बनकर पर्दे पर आए प्रभास भी धुरंधर की दहाड़ को कम नहीं कर पाए। विद ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    धुरंधर की दहाड़ को 39वें दिन नहीं रोक पाई 'द राजा साब'/ फोटो- Instagram

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस डेढ़ महीने बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए 39 डेज पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मूवी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

    'इक्कीस' आई, 'द राजा साब' रिलीज हुई, लेकिन कोई भी फिल्म 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस के तख्त से नहीं हिला सकी। एक महीना पूरा होने के बाद भी आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ कमाए और अब कौन सा नया शिकार ये ढूंढ रही है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    'धुरंधर' जल्द होगी इस क्लब में शामिल

    दुनियाभर में 32 करोड़ पहले दिन कमाई करने वाली 'धुरंधर' विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बवंडर बन जाएगी, इसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। हालांकि, ये फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती गई और नए क्लब में शामिल होती गई। अभी भी 'धुरंधर' की भूख कम नहीं हुई है, क्योंकि अभी ये फिल्म एक और क्लब में शामिल होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 39: झुकेगा नहीं धुरंधर, वर्किंग डे की कमाई में फिर हुआ बड़ा उलटफेर

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1284.53 करोड़ की कमाई कर ली है। ये फिल्म अब 1300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को अब बस ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई और करनी है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड RRR को तो पछाड़ चुकी है। अगर मूवी दुनियाभर में 1300 करोड़ कमा लेती है, तो इसका अगला शिकार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' होगी। इस फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 272.25 करोड़ कमाए हैं।

    dhurandhar ranveer singh

    कौन रोक सकता है 'धुरंधर' की रफ्तार?

    प्रभास की 'द राजा साब' से ये उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की गति धीमी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 23 जनवरी को रिलीज होने वाली 'बॉर्डर-2' से ये आशा है कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' को मजा चखाएगी। विदेशों में अगर 'धुरंधर-2' को सिंहासन से कोई फिल्म हिला सकती है, तो वह शाहिद कपूर की ओ रोमियो है, जो 13 फरवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

    dhurandhar box office worldwide

    हालांकि, 'धुरंधर' के मेकर्स ने अपनी स्ट्रेटेजी बनाई हुई है। रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म के लिए दीवानगी कम हो, उससे पहले ही मेकर्स 'धुरंधर-2' लेकर आएंगे, जो टॉक्सिक के साथ 19 मार्च को सिनेमाघरों में भिड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar के बाद 'उल्फत रहमान' Saumya Tandon की निकली लॉटरी, इस बॉलीवुड फिल्म में हुई एंट्री!