Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40वें दिन Dhurandhar ने पकड़ी बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार, दुनियाभर में मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर लेकर आई पैसों की सुनामी

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:34 PM (IST)

    Dhurandhar Worldwide Day 40 Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कहां जाकर रुकेगी, इस बात का अंदाजा लगान ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    धुरंधर ने 40वें दिन दुनियाभर में कमाई से बनाया एक और रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 40 दिन बीत गए, लेकिन धुरंधर की धुआंधार कमाई को कोई नहीं रोक पा रहा है। 32 करोड़ से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली इस मूवी ने छावा से लेकर बाहुबली, आरआरआर (RRR)और केजीएफ 2 जैसी बड़ी-बड़ी रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्मों का काम तमाम कर दिया है।

    हालांकि, 2025 की सभी फिल्मों को पछाड़ने के बाद भी 'धुरंधर' की कमाई की भूख अभी तक शांत नहीं हुई है। इस फिल्म में 40वें दिन विदेशों में बड़ी छलांग लगाई है और दुनियाभर में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

    'द राजा साब' का दम निकालकर धुरंधर ने किया धमाका

    धुरंधर बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म के बाद दो बड़ी फिल्में 'इक्कीस' और 'द राजा साब' थिएटर्स में आईं, लेकिन 'धुरंधर' ने किसी पर भी तरस नहीं खाया। ये फिल्म 39 दिनों में 1284 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी थी और अब मंगलवार को 40वें दिन इसने एक और इतिहास दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रच दिया है, जिसे मिटा पाना 2026 की सभी फिल्मों के लिए मुश्किल है। 

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Day 40: धुरंधर ने 900 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम, मंगलवार को कमाई इतनी रकम

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 40 दिनों में 1302 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये 2025 की 1300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली अकेली फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15.02 करोड़ के आसपास सिंगल डे में कमाई की है। हिंदी फिल्मों में ये फिल्म बस अब दंगल का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे है, जो 1900 करोड़ का है। 

    dhurandhar worldwide collection day 39

    ओवरसीज मार्केट में 'धुरंधर' की धाक

    धुरंधर को इंडियन ऑडियंस के अलावा विदेशों में कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इस बात का अंदाजा आप मूवी की सिर्फ विदेशी बॉक्स ऑफिस (Overseas Market)से लगा सकते हैं। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस मूवी ने सिर्फ विदेशों में अभी तक 284.09 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    dhurandhar worldwide collection day 33

    इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 863 करोड़ तक का हुआ है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन के मामले में ये 1000 करोड़ पार कर चुकी है। 'धुरंधर' की कहानी इसके सेकंड पार्ट के साथ कैसे आगे बढ़ेगी, ये देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र हैं। 'धुरंधर-2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar बन चुका है बॉक्स ऑफिस पर भूखा शेर, 1300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती फिल्म का कौन है अगला शिकार?