Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: सैयारा से खौफ खा गए पवन कल्याण? दूसरे दिन लुढ़की कमाई

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:54 PM (IST)

    Hari Hara Veera Mallu Collection 24 जुलाई को रिलीज हुई कृष जगरलामुदी और ए एम ज्योति कृष्णा निर्देशित एक्शन-एडवेंचर फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए पवन कल्याण अभिनीत तेलुगु फिल्म हरि हर वीरा मल्लू अभिनेता के करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनर बन गई। कितना रहा फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन?

    Hero Image
    पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवन कल्याण अभिनीत फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और अपने खाते में पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये जोड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन फिल्म ने की थी जबरदस्त ओपनिंग

    गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म का एक दिन पहले प्रीव्यू हुआ था और आधिकारिक रिलीज से पहले ही इसने 12.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की। पहले दिन तेलुगु भाषा में इसने 34.65 करोड़ रुपये, हिंदी में एक लाख, कन्नड़ में एक लाख और मल्यालम में 5 लाख का कलेक्शन किया। इस हिसाब से इसकी कुल कमाई 45.80 करोड़ रुपये हो गई, जो फिल्म के लिए एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सैयारा का ताबड़तोड़ कमाई का असर पवन कल्याण की फिल्म पर पड़ने लगा है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने अजय देवगन की हिट फिल्म का रिकॉर्ड किया तबाह, कर डाली बमफोड़ कमाई

    वीकेंड पर कमाल दिखाएगी फिल्म?

    फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि दो दिनों में (पेड प्रीव्यू समेत) फिल्म लगभग 53.2 करोड़ रुपये ही कमा पाएगी, जो थोड़ा निराशाजनक है। देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार और रविवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाती है या नहीं।

    कितना रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?

    वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। नकारात्मक समीक्षाओं और ज़ुबानी प्रचार की वजह से हरि हर वीरा मल्लू की कमाई में दूसरे दिन,शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती अनुमानों और सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो काफी निराशाजनक है।

    कितना था फिल्म का बजट?

    हरि हर वीरा मल्लू कथित तौर पर लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जो निश्चित रूप से एक बड़ी रकम है। इसलिए, पवन कल्याण अभिनीत इस फिल्म को अपने आने वाले सप्ताह में कम से कम 100 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए शनिवार और रविवार को शानदार प्रदर्शन करना होगा जोकि फिलहाल तो फिल्म के लिए काफी मुश्किल साबित होता नजर आ रहा है।

    फिल्म में पवन कल्याण के अलावा निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा फिल्म में सत्यराज, थलैवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कलाकार भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म, फैंस बोले- 'मास्टरपीस'

    comedy show banner
    comedy show banner