Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 निकली फुल पैसा वसूल, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच बनी Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म

    Housefull 5 Box Office अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवी किस्त को हाल ही में रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। इस बीच हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों हाउसफुल 5 एक फुल पैसा वसूल मूवी है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    किन कारणों से सफल हुई हाउसफुल 5 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सफल बॉलीवुड (Bollywood) कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 इन दिनों फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस मल्टी स्टारर मूवी को देखने के लिए दर्शक भारी तादाद में थिएटर्स में पहुंच रहे हैं। इसका अंदाजा फिल्म के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन 5 कारणों से अक्षय की हाउसफुल 5 (Housefull 5 Five Reason To Watch)  फैंस को पसंद आ रही है और एक फुल पैसा वसूल मूवी मानी जा रही है। 

    मसालेदार कहानी 

    एक फिल्म को सफल बनाने के लिए उसमें थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी फुल मसाला कारगर साबित होता है। हाउसफुल 5 में आपको ये सभी देखने को मिलेगा। जिसकी बदौलत निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बड़ी ही शानदार तरीके से इसकी कहानी और पात्र को गढ़ा है, जो ऑडियंस को खूब रास आ रहा है। हाउसफुल 5 की स्टोरी इसकी अर्ली सक्सेस की यूएसपी बन गई है। 

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 vs Raid 2: फायर निकली हाउसफुल 5! ओपनिंग वीकेंड पर ही कर दिया रेड 2 का सूपड़ा साफ

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कॉमेडी भरपूर

    एक कॉमेडी फिल्म तौर पर हाउसफुल 5 में कॉमेडी कूट-कूटकर भरी है। मूवी का पहला हाफ आपको जितना हंसाएगा, उससे कई गुना अधिक आप सेकेंड हाफ में ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। एक कॉमेडी फिल्म के तौर पर हाउसफुल 5 ने मजबूत दावेदारी पेश की है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हर किरदार असरदार

    हाउसफुल 5 में एक दर्जन से अधिक फिल्मी सितारों ने अहम किरदारों को अदा किया है। खास बात ये है कि निर्देशक तरुण मनसुखानी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हर एक कैरेक्टर को वैल्यू देते हुए असरदार बनाया है, जो मूवी की कहानी से पूरी तरह से जुड़े हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डबल क्लाईमैक्स रहा फाडू

    हाउसफुल 5 को दो वर्जन ए और बी के तौर पर थिएटर्स में रिलीज किया गया है। जिसका कारण फिल्म का सस्पेंस से भरपूर है। क्रूज पर एक डॉक्टर के कातिल और असली जॉली की तलाश के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमती है। डबल क्लाईमैक्स में आपको एंटरटेनमेंट का दोगुना मजा मिलता है और सोच परे जॉली और सीरियल किलर का खुलासा होता है।

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज

    बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले तीन दिन में ही हाउसफुल (Housefull 5 Box Office Collection) की पांचवी किस्त ने 91 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसका मुख्य कारण इस कॉमेडी मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। क्योंकि इससे पहले हाउसफुल फ्रेंचाइजी के 4 पार्ट्स रिलीज हुए हैं और चारों ने ऑडियंस का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस हासिल की है। 

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 3: संडे को हवाई मेल बनी हाउसफुल 5, धुआंधार कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस