Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannappa Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर रपट गई 'कन्नप्पा'! फिल्म ने शुक्रवार को नीचे से किया टॉप

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:37 PM (IST)

    विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा चर्चा में बनी हुई है। 27 जून को फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारा गया। रजनीकांत ने भी फिल्म की प्रशंसा की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को आमिर खान की सितारे जमीन पर से टक्कर मिल रही है। शुरुआती सप्ताह में इसका कलेक्शन अच्छा रहा। लेकिन अब आठवें दिन का कलेक्शन देखकर थोड़ी हैरानी हो रही है।

    Hero Image
    कन्नप्पा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विष्णु मांचू बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी फिल्म कन्नप्पा की चर्चा चल रही है। 27 जून को फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इसकी तारीफ की थी। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं कि इन दिनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नप्पा फिल्म की स्टार कास्ट की लिस्ट में प्रभास का नाम भी शामिल है। साउथ और बॉलीवुड सिनेमा के पॉपुलर सितारों के होने के बाद भी फिल्म टिकट खिड़की पर अपना दबदबा कायम नहीं कर पाई। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में कोई बड़ा उछाल भी नहीं आया है।

    कन्नप्पा फिल्म के आठवें दिन की कमाई

    बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस बीच कन्नप्पा को भी फिल्म से टक्कर मिल रही है। कलेक्शन की बात करें, तो शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने महज 31 लाख का कलेक्शन किया है।

    ये भी पढ़ें- Kannappa Collection Day 4: मंडे टेस्ट में छा गए विष्णु मांचू! कन्नप्पा पर चौथे दिन हुई नोटों की बारिश

    पहले सप्ताह में फिल्म ने 30.2 करोड़ का कलेक्शन किया। इस मूवी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती है, तो संभावना है कि इसका नाम फ्लॉप मूवी की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

    विष्णु मांचू की फिल्म की डिटेल्स

    तेलुगु सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा को बड़े बजट की मूवी बताया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो इसे 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसके बजट पर कोई अपडेट नहीं दिया है। खैर, इतना साफ है कि इसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के लिए मोटी कमाई करनी होगी। फिलहाल 8 दिनों के अंदर फिल्म ने कोई बड़ा कमाल नहीं किया है।

    ये भी पढ़ें- Maa Vs Kannappa Box Office Day 5: मां की शक्ति या कन्नप्पा की भक्ति, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर हुई किसकी जीत?