Kantara Chapter 1 Collection: चीते की रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती कांतारा, OTT रिलीज के बाद बनाया नया रिकॉर्ड
Kantara Chapter 1 Box Office Day 29: 'थामा' और एक दीवाने की दीवानियत जहां कमाई के लिए संघर्ष कर रही है, तो वहीं इन दोनों फिल्मों के बीच ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया रिलीज फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने के बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है और इसने एक और इतिहास लिखा है।

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kantara Chapter 1 Collection Till Date: अक्सर फिल्में जब ओटीटी पर रिलीज हो जाती हैं, तो उनकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन ऋषभ शेट्टी की मूवी के साथ ऐसा नहीं हुआ है। पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली यह माइथोलॉजिकल फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में एक महीना पूरा करने वाली है।
पहले दिन से कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बनाने वाली साउथ मूवी बॉक्स ऑफिस पर अभी भी आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' के लिए खतरा बनी हुई है। ओटीटी रिलीज के बावजूद भी इस मूवी का क्रेज फैंस के बीच कम नहीं हुआ है और 29वें दिन इसने इंडिया में एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है।
कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर लिखा नया इतिहास
होम्बले फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ऋषभ शेट्टी और गुलशन देवैया स्टारर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को इंडिया में पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था। खास बात ये है कि इन सभी भाषाओं में फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साउथ में इस फिल्म का कलेक्शन भले ही लाखों में गिर गया है, लेकिन हिंदी में कांतारा चैप्टर 1 अब भी करोड़ों में खेल रही है।
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 OTT: कांतारा के मेकर्स ने किया घाटे का सौदा, 1000 करोड़ की कमाई पर लग सकता है चूना
सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने 29 दिनों में कन्नड़ में टोटल 193.62 करोड़, तेलुगु में 89.68 करोड़, हिंदी में 211.5 करोड़, तमिल में 61.93 करोड़ और मलयालम में 44.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 29वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी में ही 1.25 करोड़ के आसपास का सिंगल डे कलेक्शन किया है।
छावा का रिकॉर्ड तोड़कर बनी 2025 की नंबर 1 फिल्म
ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब तक सैयारा से लेकर एक था टाइगर, सुल्तान, सहित कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए लगातार रिकॉर्ड बना रही थी। अब इस मूवी ने 2025 की सबसे बड़ी फिल्म 'छावा' को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धूल चटा दी है। छावा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। कांतारा चैप्टर 1 ने 29वें दिन छावा के कलेक्शन को क्रॉस करते हुए 601.68 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
 
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली कांतारा चैप्टर 1, ग्लोबली भी काफी अच्छा कमा रही है। मूवी का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 824.75 करोड़ तक का हुआ है। सिर्फ विदेशों में फिल्म ने 110.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।