Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर साउथ की क्रांति, चिरंजीवी की फिल्म की धांसू कमाई

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:55 PM (IST)

    MSVPG Box Office Day 2: साउथ की लेटेस्ट फिल्म मना शंकरा वारा प्रसाद गारू इस वक्त कमाई के मामले में धूम मचाती हुई नजर आ रही है। रिलीज के दूसरे दिन भी च ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मना शंकरा वारा प्रसाद गारू का कमाल जारी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mana Shankara Vara Prasad Garu Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के बाद अगर कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वह साउथ सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म मना शंकरा वारा प्रसाद गारू है। तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी स्टारर इस मूवी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। 

    रिलीज के दूसरे दिन भी मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने कमाई के मामले में मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को इस मूवी ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है। 

    मना शंकरा वारा प्रसाद गारू का कमाल

    बहुत कम बार देखा जाता है कि कोई मूवी वीक डे में सिनेमाघरों में रिलीज की जाती है। चिरंजीवी की मना शंकरा वारा प्रसाद गारू को 12 जनवरी सोमवार के दिन रिलीज किया गया है। लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे फेस्टिवल सीजन को मद्देनजर रखते हुए मना शंकरा वारा प्रसाद गारू को बड़े पर्दे पर पेश किया गया है और ये मूवी इस चीज का पूरा फायदा भी उठा रही है।

    Mana Shankara Vara Prasad Garu collection

    यह भी पढ़ें- Chiranjeevi के फैन की थिएटर में हुई मौत, Mana Shankara Vara Prasad Garu को देखते वक्त आया हार्ट अटैक?

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के दूसरे बेशक मना शंकरा वारा प्रसाद गारू की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन आंकडे़ इतने खराब नहीं हैं, जिनकी चर्चा न की जाएगा। दरअसल रिलीज के दूसरे दिन मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ का कारोबार किया है, जो वर्किंग डे के लिहाज से काफी जबरदस्त कमाई का आंकड़ा है।

     mana

    इस आधार पर अब चिरंजीवी की मना शंकरा वारा प्रसाद गारू का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.10 करोड़ हो गया है, जिसमें पेड प्रीमियर की 9.35 करोड़ की कमाई भी मौजूद है। कुल मिलाकर कहा जाए तो पहले दो दिन के भीतर मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने शानदार कलेक्शन करके ये बता दिया है कि 70 वर्षीय चिरंजीवी का स्टारडम अभी भी बरकरार है।

    मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने तोड़ा था धुरंधर का रिकॉर्ड

    बता दें कि मना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने रिलीज के पहले दिन पेड प्रीमियर को मिलाकर कुल 37 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस आधार पर चिरंजीवी की इस लेटेस्ट फिल्म ने रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जोकि ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रहा था। 

    यह भी पढ़ें- Mana Shankara Vara Prasad Garu Box Office: चिरंजीवी की फिल्म ने बजाई धुरंधर की बैंड, पहले दिन तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड