Param Sundari Box Office Day 1: पहले दिन 'परम सुंदरी' हुई पास या फेल? आ गया शुक्रवार का रिजल्ट
Param Sundari Collection Day 1 सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एक महीने के इंतजार के बाद फाइनली 29 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। वॉर और कूली 2 की मौजूदगी में तहलका मचाने आई इस फिल्म के शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट सामने आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परम सुंदरी की रिलीज से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के फ्रेश पेयर को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए ऑडियंस के अंदर एक अलग एक्साइटमेंट थी। इस रोमांटिक फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी।
मैडॉक के बैनर तले बनी फिल्म 'परम सुंदरी' को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा भी सामने आ चुका है। शुक्रवार को मेकर्स की झोली भरी या फिर मूवी औंधे मुंह गिरी, चलिए बिना देरी किए फटाफट से देख लेते हैं फिल्म के आंकड़े:
इतने करोड़ से हुई परम सुंदरी की शुरुआत
परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हुई थी, जहां फिल्म की 28 की रात तक अच्छी खासी टिकट बिक्री हो गई थी। वर्ल्डवाइड रोमांटिक फिल्म को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज से पहले ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि परम सुंदरी फर्स्ट डे पर 7 से 9 करोड़ की ओपनिंग करेगी। इस उम्मीद पर फिल्म पूरी तरह से खरी उतरी है।
यह भी पढ़ें- Param Sundari Review: सुंदरता दिखाने के चक्कर में कहानी का बेड़ा गर्क, परम सुंदरी के मेकर्स से हो गई ये गलती
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, परम सुंदरी ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ की ओपनिंग ली है। ये फिल्म वॉर 2 और कूली को तो फर्स्ट डे कलेक्शन में पीछे नहीं छोड़ पाई, लेकिन सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों की ही पिछली फिल्मों के मुताबिक 'परम सुंदरी' की ओपनिंग को डिसेंट माना जा रहा है। हालांकि, ये फिल्म के रात के आंकड़े हैं, सुबह तक इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
इतने करोड़ के बजट में बनी है परम सुंदरी
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं है। ये फिल्म टोटल 40 से 50 करोड़ के बजट में बनी है। जिस तरह से कूली और वॉर 2 का भट्टा बॉक्स ऑफिस पर बैठ रहा है, परम सुंदरी के पास ये एक चांस है कि फिल्म अपना बजट निकालने के साथ-साथ इस साल की हिट लिस्ट में शामिल हो सके। अब वीकेंड पर फिल्म क्या कमाल करती है, ये देखना अभी बाकी है।
परम सुंदरी की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो एक डेटिंग एप के लिए लड़की से मिलता है, जो साउथ की होती है। ये एप सही है या नहीं, ये जानने के लिए परम केरल जाता है और उसे पहली नजर में ही सुंदरी से प्यार हो जाता है। हालांकि, सुंदरी की सगाई उसके बचपन के दोस्त वेणु से हो जाती है। अब परम और सुंदरी का मिलन कैसे होगा, फिल्म की कहानी इस बारे में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।