Phule Box Office Collection Day 1: पहले दिन जाट-केसरी 2 पर भारी पड़ी प्रतीक गांधी की फुले! कमाई से किया हैरान
Phule Day 1 Box Office Collection ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित अनंत महादेवन की फिल्म फुले सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है इसका डाटा भी सामने आ गया है। पहले दिन इस मूवी का ग्राउंड जीरो (Ground Zero) से क्लैश हुआ। अब फुले ग्राउंड जीरो जाट या फिर केसरी चैप्टर 2 को पछाड़ पाई या नहीं जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Phule Box Office Collection Day 1: फुले मूवी काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। पहले फिल्म को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते रिलीज डेट ही टाल दी गई। अब आखिरकार फुले मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई फिल्म फुले का इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) के साथ क्लैश हुआ है। ऐसे में पहले दिन प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फुले, इमरान हाशमी की फिल्म से आगे बढ़ पाई है या नहीं, शुरुआती आंकड़े से साफ हो गया है।
अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म फुले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। चूंकि यह फिल्म जातिवाद और शिक्षा पर आधारित है, ऐसे में फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा। हालांकि, कांट-छांट के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज का आदेश दिया।
फुले का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मूवी सिनेमाघरों में पहुंच गई है, लेकिन ग्राउंड जीरो या फिर जाट-केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को पीछे छोड़ पाने में असफल साबित हुई। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म फुले का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन सिर्फ 21 लाख रुपये रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 24 करोड़ रुपये। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Phule X Review: विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'फुले', जनता के नजरिए से फिल्म पास या फेल!
ग्राउंड जीरो से हो गई पीछे
फुले पर ग्राउंड जीरो भारी पड़ गई। सच्ची कहानी पर आधारित इमरान हाशमी ने पहले दिन फुले से ज्यादा कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये रहा है। कश्मीर के एक सीक्रेट मिशन पर आधारित फिल्म के वीकेंड्स पर अच्छी कमाई करने के आसार हैं।
जाट-केसरी चैप्टर 2 का भी पड़ा असर
पिछले दो हफ्ते से जाट और एक हफ्ते से केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। आलम यह है कि 16वें दिन सनी देओल स्टारर जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फुले से ज्यादा कमाई की है। कलेक्शन 90 लाख रुपये रहा है। दूसरी ओर केसरी चैप्टर 2 ने आठवें दिन 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।