Coolie Collection Day 14: गणेश चतुर्थी पर Rajinikanth की बल्ले-बल्ले, कूली ने अचानक मारी कमाई में लंबी छलांग
Coolie Box Office Collection Day 14 रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर कूली बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस फिल्म ने दो हफ्ते में ही इतना धांसू कलेक्शन कर लिया है कि यह हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल मूवीज में शामिल हो गई है। गणेश चतुर्थी पर फिल्म की कमाई ने लंबी छलांग मारी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie Day 14 Box Office Collection: रजनीकांत जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो वह तूफान ला देते हैं। पिछले पांच दशकों से अभिनेता का सिनेमा पर राज चल रहा है। आज भी उनमें दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की क्षमता है। उनकी लेटेस्ट मूवी कूली (Coolie) इस बात का सबसे बड़ा सबूत है।
साउथ और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म कूली (Coolie) को लेकर रिलीज से पहले बज बना हुआ था। थलाइवा की एक्शन थ्रिलर देखने के लिए दर्शक बेताब थे। 14 अगस्त को फिल्म जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसने धमाल मचा दिया। दो हफ्तों में फिल्म ने कितना कमा लिया है, चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कूली का राज
ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि क्लैश अच्छी-अच्छी फिल्मों की नैया भी डुबा देती है। 14 अगस्त को कूली के साथ-साथ ऋतिक रोशन स्टारर मूवी वॉर 2 (War 2) भी रिलीज हुई। ऐसे में माना जा रहा था कि शायद वॉर 2 के आगे कूली का चार्म फीका पड़ जाए। मगर ऐसा नहीं हुआ। कूली ने पहले ही हीं बल्कि दूसरे हफ्ते भी कमाई में अच्छा परफॉर्म किया है।
Photo Credit - X
कूली का पहला हफ्ता काफी दमदार था। पहले दिन 65 करोड़ से ओपनिंग की, फिर दूसरे दिन 50 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई की और तीसरे दिन भी दमदार कमाई कर इतिहास रचा। नॉन-वीकेंड में थोड़ी कमाई घटी, लेकिन फिर भी इसने पहले हफ्ते में 200 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर ली।
गणेश चतुर्थी पर कूली ने उड़ाया गर्दा
बात करें दूसरे हफ्ते की तो दूसरे शनिवार और रविवार को छोड़कर कूली की कमाई में काफी गिरावट देखी गई थी। मगर कल यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर रजनीकांत की फिल्म ने फिर से गर्दा उड़ा दिया।
सैकनिल्क के मुताबिक, कूली की कमाई में बुधवार को 52.33 प्रतिशत का जम्प आया है। फिल्म ने सिंगल डे 5.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि मंगलवार को कमाई सिर्फ 3.65 करोड़ रुपये रही थी। अभी तक 14 दिन में कूली कमाई 269 करोड़ रुपये हो गई है। अब देखना होगा कि फिर से वीकेंड पर कूली कमाल कर पाती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।