Saiyaara Collection Day 15: अब 300 करोड़ की बारी! सैयारा के आगे सब हुए ढेर, शुक्रवार को इतनी हुई कमाई
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा मूवी थिएटरों में धमाल मचा रही है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की यह फिल्म 15 दिनों बाद भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सैयारा शामिल हो गई है। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की निर्देशित म्यूजिक फिल्म सैयारा का जिक्र इन दिनों सिनेमा लवर्स के बीच चल रहा है। थिएटर्स में लोग इस मूवी को देखने के लिए दस्तक दे रहे हैं। 15 दिनों बाद भी दर्शकों के बीच अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर फिल्म का क्रेज कम होता नजर नहीं आ रहा है। इस साल की बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सैयारा ने जगह बना ली है। आइए जानते हैं कि 15वें दिन मूवी की कमाई का क्या हाल रहा है।
अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली। सिनेमा लवर्स इस नई लव स्टोरी को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के गाने लोगों के दिलों को छू लेने वाले हैं। यही कारण है कि बॉक्स ऑफिस पर इसके सामने कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है। शुक्रवार यानी 1 अगस्त को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 रिलीज हुई है। इन फिल्मों के रिलीज होने का फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ा है। आइए विस्तार से जानते हैं।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा ने पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 172.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसके बाद फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की। अब मूवी एक नए लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर कदम बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद इन अपकमिंग मूवीज पर टिकी हैं निगाहें, क्या लौटेगा रोमांटिक फिल्मों का दौर?
शुक्रवार को फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 5.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इस आंकड़े में सुबह तक बढ़ोतरी हो सकती है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने कुल 107.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। यही कारण है कि तीसरे सप्ताह में भी फिल्म से और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
300 करोड़ क्लब से कितनी दूर है सैयारा
अहान पांडे स्टारर फिल्म ने 15 दिनों के अंदर 285.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि यह आंकड़ा बेहद जल्द बढ़ सकता है। यह बात सच है कि सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी फिल्मों के रिलीज होने का असर सैयारा की कमाई पर थोड़ा जरूर पड़ा है। हालांकि, फिर भी यह कुछ दिनों के अंदर आसानी से 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।