Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 31: सैयारा ने खेला आखिरी दांव, Coolie और वॉर 2 की नाक के नीचे से उड़ाई मोटी रकम

    Saiyaara Box Office रोमाटिंक फिल्म सैयारा ने फैंस का दिल बखूबी जीता है। बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने धुआंधार कमाई की है। रिलीज के 31वें दिन सैयारा ने कमाई के मामले में आखिरी दांव खेला है। वॉर 2 (War 2) और कूली जैसी फिल्मों के आगे अच्छा प्रदर्शन किया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    सैयारा कलेक्शन लेटेस्ट रिपोर्ट अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने रिलीज का पहला महीना सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने सही मायनों में फैंस का दिल जीता है। सिनेमाघरों में ये फिल्म अब भी ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करती नजर आ रही है। बेशक इतने समय बाद इसकी कमाई का ग्राफ नीचे की तरफ आया है, लेकिन अभी भी सैयारा हार मानने को तैयार नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के 31वें दिन एक बार फिर से सैयार के कलेक्शन  (Saiyaara Collection) में उछाल देखने को मिलेगा और फिल्म ने लेटेस्ट रिलीज वॉर 2-कूली के सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

    सैयारा के लिए संडे रहा शानदार

    बीते महीने 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सैयारा ने अब तक अपनी शानदार कमाई से हर किसी को हैरान किया है। रिलीज के 31वें दिन सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर आखिरी दांव खेला है और एक बार फिर से अपने कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स 

    बॉक्स ऑफिस इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 31वें दिन सैयारा ने करीब 80 लाख का कारोबार किया है, जोकि बीते दिन की तुलना में 30 लाख अधिक है। रविवार की छुट्टी का सैयारा ने खूब फायदा उठाया है और लिमिटेड स्क्रीन के बावजूद कमाई में अपनी छाप छोड़ी है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    पांचवे संडे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जोड़ दिया जाए तो अब सैयारा का टोटल बिजनेस इंडिया में 334 करोड़ के करीब पहुंच गया हैजोकि नए कलाकारों की फिल्म के हिसाब से एक रिकॉर्डतोड़ आंकड़ा है। बता दें कि अहान पांडे से पहले किसी भी डेब्युटांट एक्टर की मूवी ने भारतीय सिनेमा के इतिहास इतना अधिक कारोबार नहीं किया है। 

    ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी सैयारा

    फिल्म सैयारा थिएटर्स में अपना आखिरी समय बिता रही है और अब इस रोमांटिक फिल्म की ओटीटी रिलीज  (Saiyaara OTT Release) की चर्चाएं तेज हैं। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि थिएटर्स में धमाल मचाने वाली सैयारा ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास इसके डिजिटल राइट्स मौजूद हैं। माना जा रहा है कि अगले महीने के दूसरे सप्ताह में अहान पांडे की ये मूवी नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। 

    यह भी पढ़ें- Box Office: Coolie और वॉर 2 के आगे सीना ताने खड़ी रही एक एनीमेटेड फिल्म, सैयारा के भी छूटे पसीने

    यह भी पढ़ें- 'Saiyaara में अगर शाह रुख खान को लेते तो फ्लॉप हो जाती क्योंकि...', Mission Mangal एक्टर का बड़ा बयान