Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara: छोटा बजट, कमाई में बड़ा धमाका, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच निकली सैयारा

    Saiyaara Five Reason To Watch अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा इस समय हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। रिलीज के तीन दिन में ही ऐतिहासिक कमाई करके इस रोमांटिक फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों सैयारा मस्ट वॉच निकली है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    क्योंं मस्ट वॉच बनी सैयारा (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुनामी लाकर सैयारा ने धूम मचा दी है। ताबड़तोड़ कलेक्शन और फैंस के बीच इस रोमांटिक थ्रिलर को लेकर जबरदस्त क्रेज इसकी सफलता की यूएसपी बना है। हर तरफ सैयारा ही सैयारा की गूंज सुनने को मिल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपको वो 5 कारण बताने जा रहे हैं, जिनके चलते अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा एक मस्ट वॉच फिल्म बन गई है। 

    प्योर कंटेंट रहा असरदार

    लव स्टोरी फिल्म बनाने के मामले में निर्देशक मोहित सूरी का कोई मुकाबला नहीं है। आशिकी 2, एक विलेन रिटर्न्स और मलंग जैसी कई रोमांटिक मूवीज से फैंस का दिल जीतने वाले मोहित ने इस बार भी प्योर लव स्टोरी कंटेंट के दम पर सैयारा को तैयार किया है। क्रिस कपूर और वाणी की प्रेम कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Vs Sikandar: सैयारा की आंधी में उड़ गई सिकंदर! तीसरे दिन कमाई में कर दिया काम तमाम

    संगीत बना सहारा

    सैयारा की सफलता में मुख्य भूमिका इसके गाने और संगीत ने निभाई है। अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, फहीम अब्दुल्ला और विशाल मिश्रा जैसे गायकों ने अपनी गायकी से इसके गानों में जान फूंकी है। जबकि संगीतकार मिथुन, तनिष्क बागची और अर्सनाल निजामी ने इसके संगीत की धुनों को तैयार किया है। इसके अलावा इरशाद कामिल, राज शेखर और ऋषभ कांत ने फिल्म गीतों को लिखा है। सैयारा टाइटल सॉन्ग फिलहाल यूट्यूब और जियो सावन जैसे ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    रोमांटिक लव स्टोरी का लंबा इंतजार 

    2013 में मोहित सूरी के निर्देशन में ही आशिकी 2 नाम की एक क्लट रोमांटिक फिल्म आई थी। जिसने उस वक्त की यूथ को काफी कनेक्ट किया था। अब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सैयारा ने भी वही काम किया है और यूथ के साथ कनेक्टिविटी बना ली है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    नो प्रमोशन पॉलिसी

    सैयारा की सफलता के लिए एक बड़ा कारण उसकी स्टार कास्ट की नो प्रमोशन पॉलिसी भी मानी जा रही है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने न्यू कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को किसी भी तरह के फिल्म प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यू्ज में शामिल नहीं किया। इन दोनों को डायरेक्टर सिल्वर स्क्रीन पर पेश कर बड़ा दांव खेला। जिसकी वजह से फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रही।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    कम बजट बड़ा धमाका

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सैयारा को कम बजट में बनाया गया। जहां आज के दौर में मोटे बजट की फिल्मों का बोलवाला है, उसके आधार पर सैयारा 40-45 करोड़ के बजट में बनी है। इसके तहत रिलीज के पहले तीन दिन में 80 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके सैयारा ब्लॉकबस्टर बन गई है। 

    यह भी पढ़ें- कौन है Saiyaara स्टार Ahaan Panday की गर्लफ्रेंड? पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं तुमसे प्यार...'