Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Box Office Collection: अहान से हार गए 'खिलाड़ी भैया', अक्षय की मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने से सैयारा इतनी दूर

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:24 AM (IST)

    सैयारा बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ रही है। पहले दिन से ही अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाया हुआ है। महज पांच दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने बड़ा कमाल कर दिया है और अक्षय की इस साल की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के एकदम करीब पहुंच चुकी है।

    Hero Image
    स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है सैयारा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल की शुरुआत हिंदी फिल्मों के लिए भले ही स्लो थी, लेकिन धीरे-धीरे अब बॉक्स ऑफिस ट्रैक पर लौट रहा है। विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' की राह पर अब डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' भी निकल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही दिन 21 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने वाली इस फिल्म की रफ्तार वर्किंग डेज पर कम होने की जगह और भी ज्यादा बढ़ रही है। फैंस को ये फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि महज पांच दिनों के अंदर ही ये बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने से बस थोड़ी ही दूरी पर है। स्काई फोर्स की बैंड बजाने से कितनी दूर है 'सैयारा', चलिए देखते हैं आंकड़े:

    सैयारा-स्काई फोर्स से कितनी पीछे? 

    सैयारा और स्काई फोर्स दोनों इस साल की ऐसी बेहतरीन फिल्में हैं, जिनको दर्शकों के प्यार के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई भी हाथ लगी है। स्काई फोर्स इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी, जो 1965 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुई एयर स्ट्राइक वॉर पर आधारित है। अहान पांडे की तरह ही इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने भी कदम रखा था। हालांकि, अब इस फिल्म का काम तमाम होने वाला है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 5: सैयारा के लिए शुभ रहा मंगल, 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आया कमाई का सैलाब

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने 5 दिन में जितनी कमाई की है, उतना अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म का कलेक्शन लाइफटाइम था। 5 दिन में सैयारा ने जहां 132.25 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरी तरफ स्काई फोर्स ने 134.93 करोड़ का कलेक्शन किया था। सैयारा को स्काई फोर्स का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बस अब 2 करोड़ चाहिए।

    स्काई फोर्स  134.93 करोड़
    सैयारा  132.25 करोड़

    मंगलवार को सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई?  

    सैयारा के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार काफी अच्छा बीता। इस फिल्म ने वर्किंग डे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 25 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। 

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की कहानी की बात करें तो सैयारा क्रिश और वाणी की लव स्टोरी है। जहां दोनों की मुलाकात एक मीडिया कंपनी में होती है और वहीं से प्यार परवान चढ़ता है। हालांकि, क्रिश एक बहुत बड़ा सिंगर बनना चाहता है और उसके सामने उसका प्यार भूलने की बीमारी से जूझता है। अब क्रिश प्यार चुनेगा या अपना सिंगिंग जुनून इसके लिए तो आपको ये फिल्म खुद जाकर थिएटर में देखनी होगी। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: चौथे दिन विदेशों में बवंडर बन 'सैयारा' ने मचाया कोहराम, कमाई में हुआ बड़ा उलट-फेर