पाकिस्तान में महा फ्लॉप रही थी ब्लॉकबस्टर Sholay, कमा पाई थी महज इतनी रकम
Sholay 50 Years हिंदी की कल्ट फिल्म शोले जल्द ही अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। बॉलीवुड में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन की ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि पाकिस्तान में ये मूवी महा फ्लॉप रही थी और बहुत कम कमाई कर पाई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शोले (Sholay) ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदलकर रख दिया। लेखक जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी की कलम से निकली इस मूवी की कहानी और किरदार कल्ट माने जाते हैं और आज भी इनका जिक्र होता है। जल्द ही शोले भारत में रिलीज के 50 साल (Sholay 50 Years) पूरे करेगी।
लेकिन इससे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर रहने वाली ये शोले पाकिस्तानी (Sholay in Pakistan) बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही थी। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस मूवी की कमाई बेहद निराशाजनक रही थी। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
पाकिस्तान में फ्लॉप रही थी शोले
15 अगस्त 1975 में शोले को पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। महीनों तक ये मूवी थिएटर्स में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती रही। जय वीरू की जोड़ी और डाकू गब्बर सिंह के कमाल के डायलॉग्स पर लोगों ने जमकर सीटियां बजाईं। आलम ये रहा है कि भारत में ये मूवी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
पाकिस्तान में शोले को 10 साल पहेल 17 अप्रैल 2015 में रिलीज किया गया। 3डी फॉर्मेट में ये फिल्म पड़ोसी मुल्क के दर्शकों को दिखाई गई। लेकिन वहां की जनता ने इसे दरकिनार कर दिया और शोले महज 3.22 (10 मिलियन) करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। इस तरह से पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ये मूवी फ्लॉप रही। इसकी असफलता के कारणों पर एनडीटीवी से बातचीत में पाकिस्तान के शीर्ष फिल्म प्रदर्शक नदीम मांडवीवाला ने बताया-
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
हमारे मुल्क में शोले के फेलियर का मुख्य कारण काफी लंबे अरसे बाद इसे यहां बड़े पर्दे पर रिलीज करना था। 1970-80 के दशक के बीच ज्यादातर लोगों के घरों में वीसीआर (VCR) आ गए थे और उन्होंने वहां ही शोले को देख लिया था। इसके बाद टीवी, डीवीडी प्लेयर और अब यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्में आसानी मिल जाती हैं। इस वजह से कहीं न कहीं पाकिस्तान के सिनेमाघरों में शोले को दर्शक नहीं मिले।
50 साल का जश्न
फिल्म शोले को 50 साल पहले रिलीज किया गया था। शुरुआत में ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता इसकी पॉपुलैरिटी और कमाई दोनों तेज रफ्तार से बढ़ने लगे। आज अगर किसी से पूछा जाए कि बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म कौन सी है, तो वह तुरंत ही शोले का नाम बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।