Son Of Sardaar 2 Box Office Day 3: तीसरे दिन 'जस्सी पाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया खेल, सिमट गए बड़े कलाकार
Son of Sardaar 2 Box Office Collection अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर सरदार जी बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ गए हैं। इस बार वो रेड 2 जैसे गंभीर रोल के बजाय फैंस को हंसाने वाले पुराने कॉमिक अंदाज में वापसी कर चुके हैं। सरदार जी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानिए कितना रहा फिल्म का कलेक्श?

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के साथ रिलीज होने के बावजूद फिल्म के कलेक्शन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है।
रेड 2 के सामने फीकी पड़ी फिल्म
हालांकि हर बीतते दिन के साथ फिल्म की पकड़ धीरे-धीरे ढीली पड़ती नजर आ रही है। अजय की स्टार पावर और प्रमुख भारतीय शहरों में फिल्म की बड़ी रिलीज के बावजूद, यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचनें में असफल रही। वहीं पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी रेड 2 ने कमाल पहले ही कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 VS Raid 2: अपनी ही फिल्म से हारे अजय देवगन! 'रेड 2' से इतनी पीछे रह गई 'सन ऑफ सरदार 2'
रेड 2 ने पहली ही दिन 19.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद अगले दिन नेशनल हॉलीडे होने की वजह से इसका ऑक्यूपेंसी रेट बढ़ गया। फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
सन ऑफ सरदार 2 की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 13 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं अब तीसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 6.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 21.73 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं इसके साथ रिलीज हुई धड़क 2 अभी भी इससे इस मामले में बहुत पीछे है। धड़क 2 का कुल कलेक्शन 9.99 करोड़ रुपये हुआ है।
जस्सी के रोल में नजर आए अजय देवगन
सन ऑफ़ सरदार 2 में अजय देवगन जस्सी और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा की बॉलीवुड में पहली फिल्म है, जो हरजीता और काली जोत्ता जैसी पॉपुलर पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।