Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Raja Saab Collection: 38वें दिन कमाल कर रही Dhurandhar, 'द राजा साब' के लिए पहले हफ्ते ही टिकना मुश्किल

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 11:20 PM (IST)

    The Raja Saab Box Office Collection: प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'द राजा साब' ने 'बाहुबली' के बाद वापसी के तौर पर दर्शकों में काफी उम्मीदें जगाई थीं। बड़ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    द राजा साब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बाहुबली के बाद प्रभास (Prabhas) ने द राजा साब (The Raja Saab) के जरिए जिस तरह से कमबैक किया उससे दर्शकों को काफी उम्मीद थी। एक बड़े बजट की फिल्म बेहतरीन सपोर्टिंग स्टार और लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहा कॉमेडी हॉरर द राजा साब में वो सब था जो मूवी को सक्सेसफुल बनाने के लिए काफी था। इस अनुसार ओपनिंग भी जबरदस्त हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा करने से पहले ही प्रभास की फिल्म चारों खाने चित्त हो गई। 'द राजा साहब' का वीकेंड ट्रेंड चिंताजनक है, क्योंकि प्रभास अभिनीत यह फिल्म रविवार होने के बावजूद तीसरे दिन भी संघर्ष कर रही है।

    फिल्म को मिली मिली-जुली से प्रतिक्रिया मिली थी और अब लग रहा है कि नेगेटिव कमेंट्स का असर भी होने लगा है। वहीं संक्रांति के दौरान टिकटों की बढ़ी कीमतों ने भी दर्शकों को परेशान कर दिया।

    Raja (4)

    यह भी पढ़ें- The Raja Saab Box Office Collection Day 1: 'धुरंधर' का खेल खत्म, ओपनिंग डे पर ही प्रभास की फिल्म का कमाल

    काम नहीं आया प्रभास का स्टारडम

    प्रभास की स्टारडम ने पहले दिन फिल्म को दमदार शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे दिन से ही इसमें दरार दिखने लगी, यहां तक कि सुपरस्टार के सबसे स्ट्रॉन्ग जोन निजाम में भी कलेक्शन 50 प्रतिशत से अधिक गिर गया। तेलुगु राज्यों में पहले दिन का कलेक्शन लगभग 45 करोड़ रुपये था, लेकिन दूसरे दिन यह गिरकर मात्र 20 करोड़ रुपये रह गया।

    कितना है तीसरे दिन का कलेक्शन?

    फिल्म ने जहां पहले दिन सभी भाषाओं में 53.75 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 26 करोड़ ही हो पाया। तीसरे दिन की बात करें तो द राजा साब अभी तक अपने खाते में 20 करोड़ ही इकट्ठा कर पाई है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 108.90करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर द राजा साब के सिर पर अभी भी धुरंधर बैठी हुई है जो 38वां दिन होने के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं है।

    Raja (3)

    धुरंधर से तगड़ा कॉम्पटीशन

    धुरंधर का कलेक्शन हम देखें तो फिल्म ने 38वें दिन भी 5.41 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से ये अभी और बढ़ेगा क्योंकि बॉर्डर 2 से पहले आसपास कोई बड़ी रिलीज नहीं है। इस हॉरर कॉमेडी में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। राजा साब को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद और ईशान सक्सेना द्वारा अपने बैनर पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के तहत बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- The Raja Saab Collection Day 2: प्रभास की स्टार पावर भी नहीं आई काम, धुरंधर को चैलेंज कर अब पछता रहे राजा साब