The Raja Saab Collection Day 4: राजा साहब कंगाल या मालामाल, मंडे टेस्ट में प्रभास की फिल्म का कैसा हाल?
The Raja Saab Box Office Day 4: प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साहब सिनेमाघरों में जारी है। उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल ...और पढ़ें

द राजा साहब कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Raja Saab Box Office Collection Day 4: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म द राजा साहब को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। हॉरर कॉमेडी जॉनर वाली इस मूवी से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे थीं कि द राजा साहब कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन रिलीज के पहले दिन के अलावा ओपनिंग वीकेंड में मामला फिफ्टी-फिफ्टी रहा।
छुट्टी का दिन बीतने के बाद द राजा साहब मंडे टेस्ट की चुनौती को पार करने की कगार पर आ खड़ी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।
चौथे दिन द राजा साहब की कमाई रही इतनी
बीते शु्क्रवार 9 जनवरी को प्रभास स्टारर द राजा साहब को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। थलापति विजय की जन नायकन की रिलीज के टलने के बाद इस मूवी की बॉक्स ऑफिस क्लैश की चुनौती भी समाप्त हो गई थी और ये माना जा रहा था कि अब सोलो बिग रिलीज के तौर पर हॉरर कॉमेडी द राजा साहब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़ें- ये क्या! TV पर दिखा दी गई प्रभास की The Raja Saab, रिलीज के एक दिन बाद ही लीक हुई हॉरर मूवी?
लेकिन ये किसी को नहीं मालूम था कि फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यू के चलते ओपनिंग वीकेंड में ही द राजा साहब का हाल बेहाल हो जाएगा। बिग बजट द राजा साहब के रिलीज के चौथे दिन के कारोबार की तरफ गौर किया जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इस साउथ मूवी ने करीब 5 करोड़ का कारोबार किया है, जोकि बीते रविवार की तुलना में काफी ज्यादा कम है।

साफतौर पर कहा जाए तो प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और जरीना वहाब जैसे कलाकारों से सजी द राजा साहब मंडे टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
द राजा साहब कलेक्शन ग्राफ
पेड प्रीमियर- 9 करोड़
पहला दिन- 53.75 करोड़
दूसरा दिन-26 करोड़
तीसरा दिन-19.1 करोड़
चौथा दिन- 5 करोड़
टोटल- 115 करोड़
द राजा साहब की कमाई के इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है कि प्रभास का स्टारडम भी इस मूवी को कमर्शियल तौर पर बंपर सक्सेस दिलाने में कारगर साबित होता नजर नहीं आ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।