The Raja Saab Worldwide Collection: आलोचनाओं के बाद भी प्रभास की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर 'धुरंधर' को चटाई धूल
The Raja Saab Worldwide Collection: प्रभास की 'द राजा साब' 9 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसे लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ह ...और पढ़ें

ओपनिंग डे पर द राजा साब ने रचा इतिहास
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अब तक एक्शन और रोमांस करने वाले प्रभास इस बार दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। हॉरर कॉमेडी द राजा साब के साथ प्रभास 9 जनवरी को थिएटर्स में लौटे और पहले ही दिन इतिहास रच दिया। वैसे तो सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले, यहां तक कि कुछ ने तो इसे ट्रोल तक कर दिया। लेकिन इसके बावजूद प्रभास की फिल्म ने ओपनिंग डे पर वो कर दिखाया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी।
प्रभास की फिल्म ने इस साल की सबसे चर्चा में रही फिल्म 'धुरंधर' के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, वो भी सिर्फ घरेलू नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी।
-1768025279380.png)
'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रभास की 'द राजा साब' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर घरेलू कलेक्शन में 54.15 करोड़ रुपये कमाए हैं वहीं पेड प्रीव्यू में इसने 9.15 करोड़ की कमाई की थी और इसी के साथ इसका पहले दिन का नेट कलेक्शन 63.3 करोड़ रुपये रहा। इतना ही नहीं फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया है। ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इसने 26 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 74.90 करोड़ रुपये हो गया है।
-1768025290448.png)
धुरंधर को चटाई धूल
प्रभास की 'द राजा साब' ने आलोचनाओं के बावजूद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म धुरंधर रही है जिसने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर अपना राज कायम किया और अब तक थिएटर में बनी हुई है। धुरंधर ने पहले दिन इंडिया में 28 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं वर्ल्डवाइड 32 करोड़ कमाए थे।
'द राजा साब' को मारुति ने लिखा और निर्देशित किया है, इस हॉरर कॉमेडी को पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है। फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं साथ ही संजय दत्त, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन भी अहम रोल में हैं। फिल्म में रहस्य, कॉमेडी, डर देखने को मिलेगा। यह 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।