Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Box Office Collection Day 15: वॉर 2 का बदल गया पूरा गणित, चौंका देगा फिल्म के गुरुवार का कलेक्शन

    War 2 Collection ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फिल्म अभी तक कूली से आगे तो नहीं निकल पाई है लेकिन फिल्म ने जैसे-तैसे बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। परम सुंदरी के थिएटर में आने से पहले फिल्म के कलेक्शन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    वॉर 2 बॉक्स ऑफिस डे 15 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) की फिल्म 'वॉर-2' को थिएटर में लगे हुए 15 दिन पूरे हो चुके हैं। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। फिल्म को समीक्षकों से मिला जुला रिव्यू मिला था, लेकिन इसके बावजूद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली के मुकाबले स्पाई थ्रिलर फिल्म को ज्यादा प्यार तो नहीं मिला, लेकिन कमाई फिल्म की अच्छी होती रही। बुधवार को तकरीबन 2.5 करोड़ तक की कमाई करने वाली मूवी का अब गुरुवार का अर्ली कलेक्शन सामने आ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है। गुरुवार को इस फिल्म ने कितने करोड़ तक की कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:

    वॉर 2 के कलेक्शन में गुरुवार को बड़ा बदलाव

    कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन का फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल तक 229 करोड़ का बिजनेस किया था। बुधवार को 2 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली मूवी का कलेक्शन परम सुंदरी के थिएटर में आने से पहले ही धड़ाम हो गया है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Day 13 Collection: दनादन नोट छाप रही है वॉर, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई का खेला बड़ा खेल

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, वॉर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1.04 करोड़ की कमाई अभी तक की है। फिलहाल ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, जिनमें सुबह तक बदलाव या बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अभी तक 230.79 करोड़ तक का ही बिजनेस किया है।

    अपना बजट निकालने में वॉर 2 पास या फेल?

    वॉर 2 का बजट टोटल 400 करोड़ के आसपास था। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के काफी हिस्से बोट्स और विदेशों में शूट हुए हैं। हालांकि, न तो इंडियन कमाई से और न ही वर्ल्डवाइड कमाई से ये वॉर 2 अपना बजट निकाल पाई है। इंडिया में जहां फिल्म की कमाई 230.79 है, तो वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने अभी तक 350.75 करोड़ ही निकाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ओवरसीज मार्केट में भी वॉर 2 की कमाई सिर्फ 76.25 करोड़ तक की ही हुई है। वॉर 2 इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है, क्योंकि अब जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म आने से परम सुंदरी का बजट निकलना मुश्किल ही लग रहा है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Collection Day 10: वीकेंड पर चमकी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', शनिवार को झमाझम बरसे नोट