Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब एक्स हसबैंड Brad Pitt संग इंटीमेट सीन को एंजेलिना जॉली ने बताया था अजीब, बाथटब में हुए थे बेकाबू

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 09:30 PM (IST)

    हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie) ने अपने एक्स हसबैंड और हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) के साथ कई मूवीज में काम किया है। इस दौरान कई ऐसी मूवीज रहीं जिनमें इन दोनों के बीच इंटीमेट सीन्स दिखाए गए थे। ऐसे एक सीन को लेकर एंजेलिना ने अपने अनुभव को साझा किया था और इसे बेहद अजीव करार दिया था।

    Hero Image
    हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक वक्त पर रील और रियल लाइफ में फेवरेट कपल के तौर पर हॉलीवुड स्टार्स एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) को जाना जाता था। इन दोनों ने साथ में मिलकर अनेक फिल्मों में काम किया है। इस दौरान कई ऐसी फिल्म हैं, जिनमें एंजेलिना और ब्रैड के बीच इंटीमेट सीन्स को भी दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही, जिसमें अपने एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ हॉट सीन को फिल्माने को लेकर एंजेलिना जॉली ने बेहद अजीब बताया था, आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी और एंजेलिना ने क्या कहा था।

    इस फिल्म में था एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट का हॉट सीन

    साल 2015 में बाय द सी (By The Sea) नामक एक अंग्रेजी फिल्म को रिलीज किया गया था। खास बात ये थी इस मूवी में एंजेलिना जॉली ने बतौर एक्ट्रेस के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भी काम किया था। इस फिल्म में एक बाथटब वाला हॉट दृश्य एंजेलिना और ब्रैड पिट के बीच फिल्माया गया था, जोकि मालटा की लोकेशन पर शूट हुआ था। इस इंटीमेट सीन को लेकर बाय द सिया काफी चर्चा में रही थी।

    ये भी पढ़ें- Without Blood का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं सलमा हायेक, सहेली Angelina Jolie की वजह से भरी हामी

    बाय दी सी मूवी (2015) फोटो क्रेडिट- IMDB

    • फिल्म- बाय द सी

    • रिलीज साल- 2015

    • निर्देशक- एंजेलिना जॉली

    • स्टार कास्ट- ब्रैड पिट, एंजेलिना जॉली, मिलायिनी लॉरेंट

    • ओटीटी प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो

    क्या था एंजेलिना जॉली का बयान

    द डेली मेल की रिपोर्ट के आधार पर इस मूवी में ब्रैड पिट के साथ फिल्माए गए अश्लील दृश्य को लेकर एंजेलिना जॉली ने कहा था-

    ये मेरे लिए बेहद अजीब था कि मैं बाथटब में बैठी, बिना कपड़ों के आईपैड के जरिए बाहर सीन दिखा रही हो। जबकि आपका पति दरवाजे पर खड़ा और बाद में आप उसे अंदर बुलाती हैं और अन्य लोगों के सामने प्यार करने का निर्देश देती हो। असल जिंदगी में मेरे लिए ये बहुत ज्यादा अलग और विचित्र था।

    इस तरह से एंजेलिना जॉली ने ब्रैड पिट संग अपनी फिल्म बाय द सी में इंटीमेट सीन को लेकर चर्चा की थी।

    इन मूवीज में साथ नजर आ चुके हैं एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट

    हॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के तौर पर एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट कई फिल्मों में एक साथ दिखाई दे चुके हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ- 2005

    • एटलस श्रग्ड- 2011

    • बाय दी सी - 2015

    बता दें कि ब्रैड पिट एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली के तीसरे पति रहे चुके हैं और इन दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी, जोकि 2019 तक चली थी। 

    ये भी पढ़ें- Angelina Jolie के बेटे को ICU से मिली छुट्टी, हफ्ते भर पहले पैक्स का हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट