Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड कपल Kylie Jenner और Timothee Chalamet ने कर ली गुपचुप शादी? ये रहे वो 4 सबूत

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 03:23 PM (IST)

    हाल ही में Kylie Jenner और timothee chalmet ने एक साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक साथ शिरकत की। इस दौरान सभी की नजरें इस कपल पर ही आकर ठहरीं। वैस भी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    काईली जेनर ने टिमोथी से कर ली सीक्रेट शादी?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड में इन दिनों काईली जेनर और टिमोथी चालमेट के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में दोनों ने एक साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक साथ शिरकत की। इस दौरान सभी की नजरें इस कपल पर ही आकर ठहरीं। वैस भी दोनों अपने रिश्ते को जगजाहिर कर चुके हैं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि टिमोथी और काईली शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

    क्या शादी कर चुके हैं टिमोथी और काईली?

    अब इस खबर को जो देख रहा है और पढ़ रहा है वो वाकई में हैरान हो रहा है कि क्या वाकई में दोनों शादी कर चुके हैं और अगर दोनों की शादी हुई है तो क्या वाकई में ये सीक्रेट शादी (Kylie Timothee Married) है। अब ये शादी से जुड़े सवाल आए कहां से, चलिए वो हम आपको बताते हैं।

    kylie t

    दरअसल हाल ही में जब दोनों स्टार्स गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहुंचे तो यहां पर दोनों ने एक दूसरे को किस किया और इसके बाद से दुनियाभर में इस कपल की चर्चा हुई और यहीं पर एक सबूत मिला जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों शादी कर चुके हैं। अब हम आपको दोनों की शादी के कुछ सबूत देते हैं।

    name

    सबूत नंबर 1-

    Hello की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2026) में एक नेम प्लेट देखी गई जो टेबल पर रखी हुई थी और उसी टेबल पर काईली बैठी हुईं थीं। इस नेमप्लेट पर लिखा हुआ था काईली जेनर चालमेट। इसे पढ़ने और देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और सबसे मन में यही सवाल आया कि सच में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।

    Kylie 2

    सबूत नंबर 2-

    गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान ही काईली की उंगली एक बड़ी डायमंड रिंग देखी गई है। इस अंगूठी को यूं तो काईली ने अपने छोटी उंगली में पहन रखा था पर फैंस का मानना है कि ये अंगूठी वही है जो शायद उन्हें इंगेजमेंट में टिमोथी ने पहनाई है।

    Kylie

    सबूत नंबर 3-

    कर्दाशियां फैमिली क्रिसमस को बड़े धूमधाम से मनाती है। साल 2025 के क्रिसमस बैश में टिमोथी को जगह दी गई थी। दरअसल एक क्रिसमस हाउस क्रिएट किया गया था और इस क्रिसमस हाउस में सभी कर्दाशियां और जेनर फैमिली के लोगों को जगह मिली थी और इसी में टिमोथी का नाम भी इस घर पर लिखा हुआ था, जिसे Timmy के तौर पर लिखा गया था।

    kylie t2

    सबूत नंबर 4-

    टिमोथी काईली के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और कई बार काईली के नाम का जिक्र कर चुके हैं। यहां तक कि इंटरव्यूज में टिमोथी ने काईली को अपना पार्टनर बताया है। अब गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने काईली को गर्लफ्रेंड क्यों नहीं कहा। वो बार-बार काईली को पार्टनर ही क्यों बता रहे हैं।

    kylie t1

    आपको बता दें कि कपल अप्रैल 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है। काईली अपने रिश्ते को लेकर काफी प्राइवेट हैं। वो अपने निजी जिंदगी को ज्यादा पब्लिक में लाना पसंद नहीं करती हैं। अब टिमोथी के साथ भी वो वही कर रही हैं, हालांकि इस कपल ने अभी तक सगाई या शादी का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

    टिमोथी एक तरफ अपनी फिल्मों जैसे Dune 2 और Wonka में व्यस्त चल रहे हैं तो वहीं काइली अपने बिजनेस और बच्चों की परवरिश में लगी हुई हैं।