Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avengers Doomsday Teaser: अब होगा असली धमाल, एवेंजर्स: डूम्सडे में X-Men की एंट्री, धांसू टीजर रिलीज

    Updated: Tue, 06 Jan 2026 10:12 PM (IST)

    Avengers Doomsday Latest Teaser: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी एवेंजर्स: डूम्सडे के लेटेस्ट टीजर से सिनेप्रेमियों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। मार्वल स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एवेंजर्स: डूम्सडे में एक्स-मैन की वापसी (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सिनेमा की सबसे बहुचर्चित फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें एवेंजर्स: डूम्सडे का नाम शामिल होगा। इस मूवी के नए-नए टीजर लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में मार्वल स्टूडियोज की तरफ से एवेंजर्स: डूम्सडे का चौथा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्स-मैन की वापसी दिखाई गई है। 

    सामने आया एवेंजर्स: डूम्सडे का चौथा टीजर

    हॉलीवुड के पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो एवेंजर्स: डूम्सडे का नाम शामिल है। मंगलवार को मेकर्स की तरफ से एवेंजर्स: डूम्सडे का चौथा टीजर ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया गया, जिसमें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक्स-मेन (X-Men) के इंटीग्रेशन की पहली झलक देखने को मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Avengers: Doomsday Teaser Out: लंबे इंतजार के बाद स्टीव रोजर्स बनकर लौट रहे हैं Chris Evans, 'डूम्सडे' का धांसू टीजर आउट

    avengers doomsday (1)

    इस टीजर में हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पैट्रिक स्टीवर्ट को प्रोफेसर एक्स और इयान मैकेलेन को मैग्नेटो के किरदार में वापसी करते देखा जा रहा है। इससे ये साफ होता है कि सिनेप्रेमियों को मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक क्रॉसओवर देखने को मिलेगा।

    एवेंजर्स: डूम्सडे में एक्स मैन की एंट्री से यकीनन पर इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। यकीनन तौर सिनेमाघरों में सही मायनों में धमाल मचने वाला है। 1 मिनट 9 सेकंड के एवेंजर्स: डूम्सडे के इस चौथे टीजर में ये साफ किया गया है, लंबे समय बाद एक्स-मैन मार्वल की मूवीज में जोरदार कमबैक करने के लिए कमर कस चुका है।

    इससे पहले एवेंजर्स: डूम्सडे से कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस) और थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) की झलक देखने को मिल चुकी है, मार्वल स्टूडियोज की इस अगली फिल्म में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आएंगे। 

    कब रिलीज होगी एवेंजर्स: डूम्सडे

    हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डॉनी जुनियर एवेंजर्स: डूम्सडे डॉ डूम के किरदार में दिखेंगे, जो नेगेटिव रोल होगा। इस मूवी को लेकर भारतीय फैंस में भी काफी क्रेज नजर आ रहा है और वे इसकी रिलीज के लिए बेताब हैं। गौर करें एवेंजर्स: डूम्सडे की रिलीज डेट की तरफ तो मार्वल स्टूडियोज की तरफ से ये पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि 18 दिसंबर 2026 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Avengers Doomsday Teaser 2: डॉ डूम से महाजंग का हुआ आगाज, कैप्टन अमेरिका के बाद थॉर की हुई धमाकेदार वापसी