Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jungkook Naatu Naatu Song: BTS सिंगर जुंगकुक ने गाया RRR का 'नाटू नाटू' सॉन्ग, भारत आने पर कही ये बात

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 08:33 PM (IST)

    BTS Singer Jungkook Naatu Naatu Song बीटीएस सिंगर जुंगकुक के चाहने वालों की कमी भारत में भी कम नहीं है। सिंगर के हर एक गाने को सुनने के लिए आर्मी बेताब रहती है। इस बीच जुंगकुक ने एक लाइव सेशन के दौरान नाटू नाटू सॉन्ग गाकर फैंस को सरप्राइज कर दिया। यही नहीं भारत आने पर भी बात की है।

    Hero Image
    BTS सिंगर जुंगकुक ने गाया नाटू नाटू गाना। Photo- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। BTS Singer Jungkook Naatu Naatu Song: दुनिया के टॉप म्यूजिकल बैंड में कोरियन बैंड बीटीएस भी शामिल है। सात सिंगर से बने इस बैंड की दुनियाभर में तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। इस बैंड में शामिल एक-एक सिंगर पर करोड़ों लोग फिदा हैं। बीटीएस सिंगर जुंगकुक (BTS Singer Jungkook) भी उन्हीं में से एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुंगकुक न केवल अपनी आवाज या डांस को लेकर नहीं, बल्कि अपनी हैंडसम पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी लेडी फैन-फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। बीटीएस के फैंस को आर्मी बुलाया जाता है और ये आर्मी सिर्फ कोरिया, यूएस या यूके में नहीं, बल्कि भारत में भी है। इस पॉपुलर बैंड के हर गानों को भारत में बहुत प्यार दिया जाता है। हाल ही में, बीटीएस स्टार जुंगकुक ने अपनी इंडियन बीटीएस आर्मी को लाइव सेशन में एक बड़ा सरप्राइज दे दिया।

    यह भी पढ़ें- Mahira Khan Wedding: दुल्हन के लिबाज में माहिरा खान ने लूटी महफिल, सामने आया Raees एक्ट्रेस का वेडिंग वीडियो

    जुंगकुक ने गाया नाटू नाटू सॉन्ग

    के-पॉप स्टार जुंगकुक ने हाल ही में अपने फैंस के साथ लाइव सेशन किया। इस दौरान उन्होंने दुनियाभर में मौजूद अपने सभी फैंस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया। साथ ही भारतीय फिल्म का गाना भी गाया। उन्होंने राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu Song) गाया, जिसे ऑस्कर भी मिल चुका है।

    इस ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू नाटू' को जुंगकुक ने अपनी आवाज में गाया। फैन पेज से इसका वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं। 

    कब भारत आएंगे बीटीएस सिंगर जुंगकुक?

    बीटीएस आर्मी सिंगर जुंगकुक को भारत में देखने के लिए बेताब हैं। एक यूजर ने उनसे भारत आने की रिक्वेस्ट की। इस पर जुंगकुक ने कहा, "मैं हर उस जगह जाना चाहता हूं, जहां आर्मी है।"

    बता दें कि आरएम, सूगा, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक से बना म्यूजिकल बैंड बंगटन सोनीडॉन उर्फ बीटीएस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। फिलहाल, इन दिनों बीटीएस मेंबर्स बतौर टीम ब्रेक पर हैं, क्योंकि जिन और जे-होप साउथ कोरियाई सशस्त्र बलों में अनिवार्य सैन्य सेवा दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bonnie Wright Baby Boy: मां बनीं 'हैरी पॉटर' फेम एक्ट्रेस बोनी राइट, बेबी ब्वॉय की फोटो शेयर कर बताया क्यूट नाम