Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे मीम बना दिया... पूर्व एस्ट्रोनॉमर CEO Andy Byron का कोल्डप्ले पर फूटा गुस्सा, ठोकेंगे केस?

    मैसाचुसेट्स में हुए कोल्ड प्ले के शो में पूर्व एस्ट्रोनॉमर एंडी बायरन का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपनी कंपनी की अधिकारी के साथ दिख रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंडी बायरन अब क्रिस मार्टिन और उनके बैंड के खिलाफ प्राइवेसी के हनन और भावनात्मक रूप से परेशान करने के लिए कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    कोल्डप्ले पर मुकदमा करेंगे एंडी बायरन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मैसाचुसेट्स, यूएस में हुए कोल्ड प्ले का शो कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में रहा था। उनके शो का वायरल होने का क्रेडिट बैंड के मेंबर्स को नहीं, बल्कि पूर्व एस्ट्रोनॉमर सीइओ एंडी बायरन को जाता है। दरअसल, एंडी का कॉन्सर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर के साथ बाहों में बाहें डाले एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कोल्ड प्ले ने परफॉर्म करते हुए अचानक ही कैमरा दर्शकों की तरफ घुमा दिया था, जिसके बाद अपनी पत्नी को चीट करने वाले एंडी उसमें कैप्चर हो गए थे। कोल्ड प्ले के ऐसा करने से सोशल मीडिया पर एंडी बायरन को लेकर काफी मीम्स भी बने। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पूर्व एस्ट्रोनॉमर कोल्ड प्ले के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं।

    किन मामलों को लेकर करेंगे कोल्ड प्ले पर मुकदमा?

    एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, एंडी बायरन फेमस कोल्ड प्ले बैंड और इवेंट के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ उनकी प्राइवेसी का हनन करने और साथ ही इमोशनली परेशान करने के लिए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- एंडी बायरन का अब वायरल हुआ मांफीनामा, कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वीडियो वायरल होने के बाद हुई थी किरकरी

    पेज सिक्स से बातचीत करते हुए एंडी के एक करीबी सूत्र ने कहा, "उन्होंने पब्लिकली अपमान करने और उनकी वीडियो शूट करने के लिए अपनी सहमति नहीं जताई थी। एंडी को ऐसा लगता कि कोल्ड प्ले ने उन्हें एक मीम बनाकर रख दिया है।

    एमएसडी लॉयर्स के वकील कैमरन डॉलतशाही ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि अगर वह रचनात्मक तरीके से इस केस पर विचार करते हैं, तो वह कोल्डप्ले के खिलाफ मानहानि का दावा कर सकते हैं, खासतौर पर तब जब क्रिस मार्टिन ने दोनों के बीच अफेयर होने का आरोप लगाया है। डॉलतशाही ने कहा कि अगर एंडी बायरन मानहानि का केस करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें पहले ये साबित करना होगा कि उनका उनसे अफेयर नहीं है।

    Photo Credit- Instagram

    कोल्ड प्ले की तरफ से नहीं आया कोई बयान

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडी बायरन की टीम की तरफ से लीगल केस करने के विचार पर अभी तक कोल्डप्ले की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, रॉब शटर के शटरस्कूप के सूत्रों ने ये दावा किया है कि जब 'किसिंग वायरल वीडियो' को लेकर केस करने की बात का जब क्रिस मार्टिन को पता चला तो वह काफी हंसे। आपको बता दें कि इससे पहले एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन का एक माफीनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

    यह भी पढ़ें- इंडिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट का एलान, दिलजीत दोसांझ के बाद ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले और एपी ढिल्लों का का छाया खुमार