एमी विनिंग डायरेक्टर Tom Cherones का निधन, सीनफील्ड' और 'एलेन' जैसे दिए थे अमेरिकन कल्ट शो
एमी विजेता निर्देशक टॉम चेरोन्स का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 'सीनफील्ड' जैसे लोकप्रिय सिटकॉम शो के लिए जाने जाने वाले चेरोन्स लंबे समय से बीम ...और पढ़ें

एमी विजेता टॉम चेरोन्स का 86 की उम्र में निधन/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीनफील्ड जैसा सिटकॉम शो दर्शकों को देने वाले टॉम चेरोन्स के फैंस के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। एमी विनिंग निर्माता और डायरेक्टर टॉम चेरोन्स का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम चेरोन्स ने फ्लोरेंस, ओरेगन स्थित उनके घर पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रहे थे।
सोमवार की सुबह हुआ निर्देशक टॉम चेरोन्स का निधन
डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम चेरोन्स का निधन सोमवार की सुबह हुआ। टॉम चेरोन्स का जन्म 11 सितंबर 1939 में टस्कालूसा, अलबामा में हुआ था। उनका पालन पोषण भी वहीं पर हुआ। उनके पिता टॉम चेरोन्स सीनियर वहां पर अपनी रेडियो और टेलीविजन रिपेयर की शॉप चलाते थे।
यह भी पढ़ें- क्यों हुआ हॉलीवुड कपल Nicole Kidman और Keith Urban का तलाक? 19 साल बाद खत्म किया रिश्ता
86 साल के निर्देशक ने तीन शादियां की थी। पहली शादी उनकी बॉबी से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे सुसान और स्कॉट थे। इसके बाद 1975 में दूसरी पत्नी जॉयस कीनार के साथ वह हॉलीवुड चले गए। साल 2006 में उनकी दूसरी पत्नी का निधन हो गया। दूसरी पत्नी के निधन के बाद चेरोन्स ने तीसरी शादी फोटोग्राफर कैरोल ई. रिचर्ड्स से की।
छह बार एमी के लिए नॉमिनेट हुए थे टॉम चेरोन्स
टॉम चेरोन्स के प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने सीनफील्ड के 86 में से 81 एपिसोड का निर्देशन किया था। अमेरिकन टेलीविजन में अपने काम के लिए उन्हें छह बार एमी नॉमिनेशन मिला। उन्होंने साल 1993 में आउटस्टेंडिंग कॉमेडी सीरीज के लिए प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड और 'डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरिका' का अवॉर्ड भी जीता।
टॉम का पहला शो साल 1986 में आया था, जिसका टाइटल 'बेब्स इन द वुड्स' था। इसके बाद उन्होंने सीनफील्ड में एक डायरेक्टर काम करना शुरू किया। हालांकि, पांचवें सीजन के बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया था। इस शो के अलावा भी उन्होंने 'न्यूजरेडियो', 'एलेन' और 'कैरोलीन इन द सिटी' जैसे लोकप्रिय शो का निर्देशन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।