Golden Globe Awards 2026 Winners: 16 साल के 'एडोलसेंस' एक्टर Owen Cooper ने रचा इतिहास, बेस्ट एक्टर बने टिमोथी
Golden Globe Awards 2026 Winners List: दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 11 जनवरी को आयोजित किया गया जिसकी लाइव स्ट ...और पढ़ें

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एडोलसेंस एक्टर ने मारी बाजी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 के साथ अवॉर्ड समारोह का सिलसिला भी शुरू हो गया है। क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स के बाद हॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवॉर्ड इवेंट गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित हुआ। फेमस कॉमेडियन निक्की ग्लेजर ने इस शानदार इवेंट को होस्ट किया।
इस साल फिल्म और टीवी से जुड़े कई नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा जिन्हें नॉमिनेश मिला था, वो हिट सीरीज एडोलसेंस, वन बैटल आफ्टर अनदर और सिनर्स जैसे शोज और मूवीज थे।
एडोलसेंस के ओवेन कूपर (Owen Cooper) ने गोल्डन ग्लोब में इतिहास रचा। वह सबसे कम उम्र के सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले पहले एक्टर बने। उनकी उम्र 16 साल है। वन बैटल आफ्टर अनदर का भी इवेंट में जलवा रहा।
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कौन-कौन विजेता रहा... यहां देखिए पूरे विनर्स की लिस्ट...
- बेस्ट डायरेक्टर- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ्टर अनदर)
- बेस्ट मेल एक्टर इन अ मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी- टिमोथी चालमेट (मार्टी सुप्रीम)
- बेस्ट पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी- वन बैटल आफ्टर अनदर
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन अ मोशन पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी - रोज बर्न (इफ आई हैड लेग्स आई हैड किक यू)
- बेस्ट मेल एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज/म्यूजिकल/कॉमेडी- सेठ रोजन (द स्टूडियो)
- बेस्ट पिक्चर इन ड्रामा- हैमनेट
- बेस्ट मेल एक्टर इन अ मोशन पिक्चर ड्रामा- वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन अ मोशन पिक्चर ड्रामा- जेसी बकले (हैमनेट)
- बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर इन एनी मोशन पिक्चर- टेयाना टेलर (वन बैटल आफ्टर अनदर)
- बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन एनी मोशन पिक्चर- स्टेलन स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यू)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले इन अ मोशन पिक्चर- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ्टर अनदर)
- बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर इन टेलीविजन- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- ओवेन कूपर (एडोलसेंस)
- बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
- बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर- सीक्रेट एजेंट (ब्राजील)
- बेस्ट मोशन पिक्चर एनिमेटेड- के पॉप डेमन हंटर्स
- बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- सिनर्स
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉदी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर- मिशेल विलियम्स (डाइंग फॉर सेक्स)
- बेस्ट मेल एक्टर इन टेलीविजन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉदी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर- स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)
- बेस्ट मेल एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज/ड्रामा- नोआ वाइल (द पिट)
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज/ड्रामा- जीन स्मार्ट (हैक्स)
- बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर- लुडविग गोरान्सन (सिनर्स)
- बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- गोल्डन (के पॉप डेमन हंटर्स)
- बेस्ट पॉडकास्ट- गुड हैंग विद एमी पोहलर
- बेस्ट म्यूजिक ऑर कॉमेडी सीरीज- द स्टूडियो
- बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर- एडोलसेंस
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स वन बैटल आफ्टर अनदर और मिनी सीरीज एडोलसेंस ने जीते हैं। इन दोनों ने अवॉर्ड सेरेमनी में धमाल मचा दिया। वहीं, टिमोथी चालमेट की बात करें तो उन्होंने इससे पहले होस्ट हुए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड्स में भी बेस्ट एक्टर का खिताब जीता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।