भरी महफिल में ब्वॉयफ्रेंड को Kiss कर मनाया जश्न, Golden Globe Awards 2026 में Kylie-Timothee ने लूटी लाइमलाइट
Golden Globe Awards 2026 में सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए लेकिन एक कपल पर सबकी निगाहें टिकी रह गईं- काइली जेनर और टिमोथी चालमेट। दोनों ...और पढ़ें

गोल्डन ग्लोब 2026 में काइली जेनर और टिमोथी चालमेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काइली जेनर और टिमोथी चालमेट गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में एक साथ नजर आए और इस इवेंट से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कपल रविवार, 11 जनवरी को बेवर्ली हिल्स में मार्टी सुप्रीम की टीम के साथ टिमोथी की टेबल पर एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखे। हालांकि काइली ने रेड कार्पेट पर तस्वीरों के लिए पोज नहीं दिया, लेकिन उन्हें ऑडियंस में बैठकर शो को एंजॉय करते हुए देखा गया।
वायरल वीडियो में देखे कपल गोल्स
वायरल वीडियो में, टिमोथी और काइली एक-दूसरे से बात करते और मुस्कुराते हुए दिखे, जिससे वे मेजर कपल गोल्स दे रहे थे। टिमोथी को मार्टी सुप्रीम के लिए मोशन पिक्चर - म्यूजिकल या कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। जिसे उन्होंने जीत लिया।
Timothee is obsessed with her. pic.twitter.com/rJIczDKSbx
— best of kylie & timothee (@archivekymothee) January 12, 2026
यह भी पढ़ें- Golden Globes के रेड कार्पेट पर निक ने संवारे प्रिंयका के बाल, बताया- घर में कौन कंट्रोल करता है TV का रिमोट
गोल्डन ग्लोब्स में टिमोथी चालमेट और काइली जेनर
सेरेमनी के दौरान होस्ट निक्की ग्लेजर ने अपने ओपनिंग मोनोलॉग में टिमोथी के बारे में कुछ हल्के-फुल्के मजाक किए। उन्होंने कहा, 'यह दिलचस्प है बहुत से लोग यह नहीं जानते, लेकिन टिमोथी चालमेट इतिहास के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें पिंग पोंग पर बनी फिल्म के लिए मसल्स बनाने पड़े। उन्होंने 60 औंस से ज्यादा वजन बढ़ाया!यह कमाल है'।
Kylie Jenner and Timothée Chalamet blessing us with their presence at the #GoldenGlobes 🖤 pic.twitter.com/TtFfgO0q6W
— Golden Globes (@goldenglobes) January 12, 2026
अवॉर्ड जीतने पर काइली जेनर को दिया क्रेडिट
कुछ दिन पहले, टिमोथी और काइली क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे। टिमोथी को अमेरिकी टेबल टेनिस लेजेंड मार्टी रीसमैन की जिंदगी पर बनी फिल्म मार्टी सुप्रीम में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। यह जीत चार पिछले नॉमिनेशन के बाद शैलेमे की पहली क्रिटिक्स चॉइस जीत है। अपने अवॉर्ड लेते समय 28 साल के एक्टर ने अपने साथी नॉमिनी - माइकल बी. जॉर्डन, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एथन हॉक, जोएल एडगर्टन और वैगनर मौरा को धन्यवाद दिया और फिर ऑडियंस में बैठी काइली जेनर को एक दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। जेनर की तरफ देखते हुए शैलेमे ने कहा, 'तीन साल से मेरी पार्टनर को धन्यवाद। मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हारे बिना मैं यह नहीं कर पाता। दिल की गहराइयों से धन्यवाद'।
कैमरों ने जेनर के इमोशनल रिएक्शन को कैद किया, वह प्यार से मुस्कुरा रही थीं, शैलेमे को देखकर धीरे से काइली ने कहा, 'मैं तुमसे प्यार करती हू'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।