Bianca Censori के न्यूड लुक से लेकर Chandrika Tandon की जीत तक, इन 5 कारणों से चर्चा में Grammy Awards 2025
एक शानदार शाम के साथ ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) का समापन हुआ। सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी या फिर फैशन नहीं बल्कि कुछ और वजहों से इस बार का ग्रैमी अवॉर्ड खूब चर्चा बटोर रहा है। भारतीय मूल की गायिका का ग्रैमी अवॉर्ड्स में जलवा बिखेरने समेत 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में क्या-क्या हुआ चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संगीत की दुनिया का प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) का 67वां संस्करण आखिरकार समाप्त हो गया है। लॉस एंजेलिस में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट शानदार परफॉर्मेंस और इतिहास रचने के साथ शानदार रही। शकीरा से लेकर लेडी गागा (Lady Gaga) तक ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
वहीं, दिग्गज गायिका बियॉन्से पहली ब्लैक वुमेन बनीं, जिन्होंने बेस्ट कंट्री एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने बेस्ट एल्बम ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला। इसके अलावा कई और सितारों ने मंच पर पहली बार खिताब जीतकर सफलता के झंडे लहराए। हार-जीत के बीच ग्रैमी अवॉर्ड्स ने कई और चीजों के लिए भी लाइमलाइट बटोरी है।
चलिए आपको ग्रैमी अवॉर्ड्स में ध्यान खींचने वाली वो पांच बातों के बारे में बताते हैं...
न्यूड लुक में पहुंचीं बियांका
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सबसे शॉकिंग इंसिडेंट तब हुआ, जब ऑस्ट्रेलियन मॉडल और अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की पत्नी बियांका सेंसरी (Bianca Censori Nude Video) ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनकर पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए न्योता नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें ग्रैमी नाइट्स में जाने की परमीशन नहीं मिली और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Bianca Censori with husband Kanye West - X
फायर डिपार्टमेंट के मेंबर्स ने दिया अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं बियॉन्से को खिताब देने के लिए मंच पर कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि लॉस एंजेलिस के फायर डिपार्टमेंट के मेंबर्स पहुंचे। एल्बम ऑप द ईयर का खिताब बियॉन्से ने जीता और उन्हें खिताब देने के लिए फायर डिपार्टमेंट की वर्दी में सारे सदस्य मौजूद रहे। मालूम हो कि बियॉन्से ने लॉस एंजेलिस में लगी आग के दौरान 21 करोड़ रुपये की मदद का एलान किया था।
यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2025: बिना कपड़ों के ग्रैमी में पहुंचीं Kanye West की वाइफ Bianca, गार्ड्स ने निकाला बाहर!
Fire Departments Members at Grammy Awards - X
क्विंसी जोन्स समेत दिवंगत सितारों को दी गई श्रद्धांजलि
कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन समेत कई सिंगर्स और रॉक बैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच पर आकर उन सितारों को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें संगीत जगत ने हमेशा के लिए खो दिया है। जैनेल मोनाए समेत कई सिंगर्स ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के मंच पर दिवंगत रिकॉर्डर प्रोड्यूसर क्विंसी जोन्स की याद में शानदार परफॉर्मेंस दी। क्विंसी जोन्स का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था।
Coldplay Vocalist Chris Martin - X
ग्रैमी में छाईं भारतीय सिंगर
ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय कलाकार ने भी डंका बजाया। भारतीय-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को ग्रैमी में पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला। उन्हें त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्समोतो के साथ यह अवॉर्ड साझा किया।
Chandrika Tandon - X
चापेल रोअन को मिला पहला ग्रैमी
गुड लक बेब सिंगर चापेल रोअन (Chappell Roan) को पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें- Grammy Awards 2025 Winners List: ग्रैमी अवॉर्ड्स में Beyonce का जलवा, टेलर-बिली को पछाड़ जीते दो अवॉर्ड्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।