Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों हुआ हॉलीवुड कपल Nicole Kidman और Keith Urban का तलाक? 19 साल बाद खत्म किया रिश्ता

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 09:16 AM (IST)

    हॉलीवुड के फेमस कपल निकोल किडमैन और कीथ उर्बन अब हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं। शादी के 19 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया है। उनका तलाक क्यों हुआ, उ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    निकोल किडमैन और कीथ उर्बन ऑफिशियली हुए अलग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस निकोल किडमैन (Nicole Kidman) और ग्रैमी विनिंग सिंगर कीथ उर्बन (Keith Urban) ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे लविंग कपल्स में से एक थे। हालांकि, दो दशक का रिश्ता अब हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया है। तलाक की अर्जी देने के चार महीने बाद कपल अलग हो गया है।

    निकोल किडमैन और कीथ उर्बन के अलग होने की चर्चा महीनों से हो रही है। सितंबर महीने में ही ऐसी खबर आई थी कि निकोल ने कीथ से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी लगाई है। यह खबर उनके फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था। अब नए साल की शुरुआत उनके अलग होने की खबर से हुई।

    19 साल बाद निकोल और कीथ का तलाक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जनवरी 2026 को निकोल किडमैन और कीथ उर्बन का तलाक फाइनल हो गया है। दोनों अब ऑफिशियली पति-पत्नी नहीं रहे। टेनेसी के नैशविले में एक जज ने मंगलवार को निकोल और कीथ की 19 साल की शादी को खत्म करने का आदेश दिया है। 

    Nicole Kidman

    क्यों अलग हुए निकोल और कीथ?

    निकोल और कीथ के तलाक की खबर ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है। हालांकि, कुछ इस बात से हैरान हैं कि आखिर उनका रिश्ता खत्म क्यों हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के अलग होने की वजह उनके बीच न सुलझने वाले मतभेद थे। उनके तलाक की अर्जी में कहा गया था कि उनके बीच शादी में दिक्कतें और सुलह न हो सकने वाले मतभेद थे।

    यह भी पढ़ें- टाइटैनिक हीरो Leonardo DiCaprio का भारत से है खास कनेक्शन, एक्टर के खुलासे से चौंके फैंस

    किसे मिली निकोल की बच्चियों की कस्टडी?

    निकोल और कीथ की दो बेटियां हैं जो अभी टीनएज में हैं। उन्होंने जिस प्लान पर साइन किया है, उसमें लिखा है कि एक्ट्रेस बच्चों की प्राइमरी रेजिडेंशियल पेरेंट होंगी। इसमें सुझाव दिया गया कि वे नैशविले में ही रहेंगे, जैसा कि वे अपनी पूरी जिंदगी रहे हैं। फाइलिंग में कहा गया है कि किसी भी पेरेंट को बच्चे या पार्टनर के लिए सपोर्ट की जरूरत नहीं होगी और इसमें उनकी जॉइंट प्रॉपर्टी का लगभग बराबर बंटवारा बताया गया है।

    Nicole Kidman Keith Urban

    टॉम क्रूज थे निकोल के पहले पति

    बता दें कि कीथ उर्बन के साथ निकोल किडमैन की दूसरी शादी थी। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) से शादी की थी। साल 2001 में उनका 11 साल का रिश्ता खत्म हो गया था। 2005 में उन्होंने कीथ से सगाई और 2006 में उनकी शादी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 21 की उम्र में मां बनने के बाद बदली Millie Bobby Brown की लाइफस्टाइल, बेटी के लिए छोड़ा ये काम