Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BTS फैंस के लिए खुशखबरी! मिलिट्री सर्विस से लौट रहे Jungkook समेत अन्य सिंगर्स, स्पेशल इवेंट पर एजेंसी का बयान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:35 AM (IST)

    BTS के फैंस के लिए खुशी का पल आ गया है। RM और V ने अपनी मैनडेटरी मिलिट्री सर्विस पूरी कर ली है। जंगकूक और जिमिन भी जल्दी ही लौटने वाले हैं। इस बीच फैंस के बढ़ती एक्साइटमेंट को देखते हुए उनकी एजेंसी ने एक अहम जानकारी साझा की है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    बीटीएस का वापसी के बाद फैंस ने किया जोरदार स्वागत (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। BTS Military Discharge: दुनिया भर में मशहूर के-पॉप ग्रुप बीटीएस के फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है। बीटीएस के सदस्य किम नमजून (आरएम), पार्क जिमिन, किम तेह्युंग (वी), जंगकूक और सुगा जल्द ही अपनी मैनडेटरी मिलिट्री सर्विस पूरी कर लौट रहे हैं। जिन और जे-होप पहले ही अपनी सर्विस पूरी कर चुके हैं। सिंगर्स की वापसी ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है। इस बीच बीटीएस की एजेंसी बिगहिट म्यूजिक ने भी बयान जारी करते हुए अपडेट दिया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी सभी बीटीएस मेंबर्स की वापसी

    बीटीएस के सातों सदस्यों—किम नमजून (आरएम), जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, किम तेह्युंग (वी) और जंगकूक—ने 2013 में डेब्यू किया था। दक्षिण कोरिया में 18 से 35 साल के पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है, और बीटीएस ने भी इसे पूरा करने का फैसला किया था। जिन जो सबसे बड़े सदस्य हैं उन्होंने दिसंबर 2022 में सैन्य सेवा शुरू की और 12 जून 2024 को सर्विस पूरी कर लौटे थे।

    Photo Credit- X

    जे-होप ने अप्रैल 2023 में सैन्य सेवा शुरू की थी और अक्टूबर 2024 में वापस आए थे। सुगा ने कंधे की चोट के कारण पब्लिक सर्विस वर्कर के तौर पर 22 सितंबर 2023 को सेवा शुरू की थी, उनकी वापसी 21 जून 2025 को होगी। नमजून (आरएम) और तेह्युंग (वी): दोनों ने 11 दिसंबर 2023 को सैन्य सेवा शुरू की और 10 जून 2025 को लौटेंगे। जिमिन और जंगकूक, दोनों ने 12 दिसंबर 2023 को एक साथ सैन्य सेवा शुरू की और 11 जून 2025 को उनकी रिहाई होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Chris Martin का इशारा, Dakota Johnson की फिल्म का किया जिक्र

    रिहाई का जश्न और फैंस की योजना

    बिगहिट म्यूजिक ने वीवर्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम नमजून, जिमिन, वी और जंगकूक की सैन्य सेवा पूरी होने की खबर साझा करने के लिए उत्साहित हैं। रिहाई के दिन कोई विशेष आयोजन नहीं होगा।” सूत्रों के मुताबिक, नमजून और तेह्युंग चुनचेन में फैंस से मिलेंगे, जबकि जिमिन और जंगकूक योनचेन में अपने विचार साझा करेंगे। 

    Photo Credit- X

    यह मुलाकात उनके सैन्य बेस पर नहीं, बल्कि अलग-अलग जगहों पर होगी। फैंस इस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेडिट पर फैंस ने अपनी योजनाएं साझा कीं, जिसमें सियोल जाने से लेकर छुट्टियां लेने तक की बातें शामिल हैं।

    बीटीएस का करियर और सोलो प्रोजेक्ट्स

    बीटीएस ने 2013 में अपने पहले सिंगल एल्बम 2 Cool 4 Skool के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद Dark & Wild, Wings, Love Yourself: Tear, Love Yourself: Answer और Map of the Soul: 7 जैसे एल्बम्स ने उन्हें ग्लोबल स्टार बनाया। ‘डायनामाइट’, ‘बटर’, ‘परमिशन टू डांस’ और ‘माय यूनिवर्स’ जैसे गाने बिलबोर्ड चार्ट्स पर छाए। 2022 में ग्रुप ने समूह प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लिया और सभी सदस्यों ने सोलो प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दिया था।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Billie Eilish के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Nat Wolff? इटली में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने बढ़ाई चर्चा