Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल पुरानी है Enrique Iglesias और एना कोर्निकोवा की लव स्टोरी, अब चौथी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स!

    पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस और उनकी पार्टनर ऐना कोर्निकोवा जल्द ही अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में अपनी फूट इंजरी को लेकर चर्चा में आईं एना अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं। एनरिक एक नहीं बल्कि डबल खुशी अपने फैंस को जल्द ही सुनाने वाले हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    एना कोर्निकोवा- एनरिक इग्लेसियस करेंगे चौथे बच्चे का वेलकम/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल पॉप स्टार एनरिके इग्लेसियस एक के बाद एक गुड न्यूज फैंस को दे रहे हैं। एक तरफ जहां हीरो, रिद्धम डिवाइन, लव टू सी यू क्राइंग सिंगर और सॉन्ग राइटर अपने भारतीय फैंस के लिए इंडिया में जल्द ही लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी में भी खुशियों ने दस्तक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर और रिटायर टेनिस प्लेयर ऐना कोर्निकोवा के साथ जल्द ही अपने चौथे बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

    साल 2001 में शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी

    एनरिके और एना की लव स्टोरी साल 2001 में एक म्यूजिक वीडियो 'इस्केप' की शूटिंग के दौरान हुई थी, जहां उनकी दोस्ती हुई और ये फ्रेंडशिप जल्द ही प्यार में बदल गई। स्पेन की मैगजीन होला की एक खबर के मुताबिक, एना कोर्निकोवा की प्रेग्नेंसी को आधा समय बीत चुका है और उनकी तबीयत और बेबी दोनों ही एकदम सही है।

    यह भी पढ़ें- International Dog Day: डॉग्स पर जान छिड़कते हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में है कई सुपरस्टार का नाम

    Photo Credit- Instagram

    कुछ महीने पहले एना अपने स्वास्थ्य को लेकर तब चर्चा में आई थीं, जब उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया था, जिससे उनके फैंस काफी घबरा गए थे। बाद में रिटायर टेनिस प्लेयर ने खुद ये कन्फर्म किया था कि उनके पैर में बस इंजरी हुई थी।

    एना और एनरिके के तीन बच्चे हैं। सबसे पहले टेनिस प्लेयर एना ने ट्विन्स लूसी और निकोलस को जन्म दिया था, जो अब सात साल के हो चुके हैं। इसके अलावा इन दोनों की एक पांच साल की बेटी मैरी भी है। अब अपने चौथे बच्चे का दुनिया में वेलकम करने के लिए ये कपल काफी एक्साइटेड है। एक तरफ जहां एना को चौथी बार मां बनने का सौभाग्य मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पॉप स्टार एनरिके की मां 9वीं बार दादी बनने वाली हैं।

    Photo Credit- Instagram

    कब होगा एनरिके इग्लेसियस का मुंबई कॉन्सर्ट?

    चौथे बेबी की खुशी के साथ एनरिके इग्लेसियस के इंडिया कॉन्सर्ट की बात करें तो वह 13 साल के बाद इंडिया लौट रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA मैदान में 30 अक्टूबर को उनका कॉन्सर्ट होने वाला है। उनका लास्ट टूर साल 2012 में हुआ था, जहां उन्होंने पुणे, बेंगलुरु और गुरुग्राम में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए थे।

    यह भी पढ़ें- क्यों Friends एक्टर Matthew Perry की डेथ से पहले ही शोक मना रहे थे उनके दोस्त? कहा- उसकी लत छुड़वाने के लिए....