Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या हुआ! Taylor Swift को सुपर बाउल में करना पड़ा हूटिंग का सामना, सिंगर का रिएक्शन हुआ वायरल

    अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) हर इवेंट में छा जाती हैं। हाल ही में उन्हें सुपर बाउल में देखा गया। जहां वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। इसके बाद टेलर भी थोड़ी हैरान नजर आईं। सोशल मीडिया पर पॉप स्टार के रिएक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    टेलर स्विफ्ट को हूटिंग का करना पड़ा सामना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की दीवानगी फैंस के बीच अक्सर देखने को मिलती है। प्रशंसक उनके अपकमिंग सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ग्लोबल पॉपस्टार को हाल ही में सुपर बाउल में देखा गया। जहां वह अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस केल्से को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलर स्विफ्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, हुआ यूं कि वह न्यू ऑरलियन्स में आयोजित सुपर बाउल में अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए चीयर करती नजर आईं। इस दौरान अचानक उनका चेहरा स्क्रीन पर नाम के साथ दिखाया गया। फिर कुछ ऐसा हुआ कि वहां पर मौजूद सभी लोगों की नजरें टेलर पर ही अटक गईं। 

    टेलर स्विफ्ट का रिएक्शन हुआ वायरल

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टेलर स्विफ्ट से जुड़े कई वीडियो शेयर किए गए। इनमें देखने को मिल रहा है कि स्क्रीन पर टेलर का चेहरा नजर आते ही, वहां पर चिल्लाने यानी हूटिंग की जोरदार आवाज से स्टेडियम गूंज उठा। पहले तो पॉपस्टार यह सब देखकर थोड़ी हैरान नजर आईं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे मजाक समझकर टाल दिया। इस बात को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने अपने पास मौजूद रैपर आइस स्पाइस और उनकी स्टाइलिस्ट एशले एविग्नोन की ओर देखकर पल को हंसी में बदल दिया।

    सेरेना विलियम्स ने पॉपस्टार का बचाव करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'आई लव यू टेलर स्विफ्ट, उनके लिए हुई हूटिंग को नजरअंदाज करें।'

    ये भी पढ़ें- Taylor Swift ने दिखाई दरियादिली, क्रू मेंबर्स को दान कर डाली करोड़ों की धनराशि

    टेलर के साथ मैच में कौन मौजूद था?

    टेलर ने यह मैच वीआईपी जगह पर बैठकर देखा। इस दौरान उनके साथ ट्रैविस केल्स के माता-पिता डोना और एड केल्स, उनके भाई ऑस्टिन स्विफ्ट और कई अन्य करीबी लोग मौजूद थे। अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों की बात करें तो वहां पर ब्रैडली कूपर, पॉल रुड और जे-जेड भी नजर आए थे, क्योंकि कैनसस सिटी चीफ्स अपनी लगातार तीसरी सुपर बाउल जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे।

    टेलर स्विफ्ट की आउटफिट के बारे में बता दें कि उन्होंने इस खास मौके पर सफेद ब्लेजर, चमकदार डेनिम शॉर्ट्स और बूट्स पहने थे। सिंगर ने रेड गिवेंची हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया, जो उनके ब्वॉयफ्रेंड की टीम के समर्थन का संकेत था।

    सुपर बाउल LIX के बारे में बता दें कि इसमें कैनसस सिटी चीफ्स और फिलाडेल्फिया ईगल्स आमने-सामने थे। यह चर्चित मैच रविवार, 9 फरवरी को फॉक्स पर लाइव प्रसारित किया गया था।

    ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2025 में समां बांधेंगी Taylor Swift, अवॉर्ड जीतने के बाद बनीं प्रेजेंटर