The Kardashians Season 6: Kanye West के बाद किसे डेट कर रहीं किम कार्दशियन? ट्रेलर में चौथे प्यार की ओर दिया हिंट
द कार्दशियन सिस्टर्स अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहती हैं। फैंस को भी उनसे जुड़ी खबरों में काफी दिलचस्पी रहती है। हाल ही में टीवी शो का छठा सीजन मेकर्स ने रिलीज किया था जिसमें कार्दशियन सिस्टर्स से फिर एक साथ नजर आ रही थीं। इस बीच किम ने अपनी लव लाइफ की तरफ इशारा करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Kardashians Season 6: द कार्दशियन शो के छठे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बार शो में कार्दशियन फैमिली एक नई जर्नी पर निकलने वाली है जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ के साथ परिवार से जुड़े कई नए खुलासे होने वाले हैं। छठे सीजन में आपको मॉडल्स के करियर को के दौरान फेस की चुनौतियों के बारे में जानने को मिलेगा।
इसके अलावा ट्रेलर में एक खास चीज देखने को मिली वो किम कार्दशियन के नए सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर हिंट। जी हां, मॉडल ने 2 मिनट 30 सेकंड के ट्रेलर में सैरकैस्टिक टोन में इशारा किया कि उन्होंने मीडिया से झूठ बोला था कि वो सिंगल हैं। आइए बताते किस तरफ था किम का इशारा...
चोरी छिपे डेट कर रहीं किम?
44 साल की स्टार ट्रेलर में कहती नजर आती हैं कि उन्होंने शायद उन्होंने मीडिया को अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर झूठ कहा था। वो कहती हैं, 'मेरा इरादा सिंगल रहने का ही था। मैं आप लोगों से झूठ कह रही थी। इसके बाद मस्ती भरे अंदाज में किम कहती हैं कि उन्हें लव और अटेंशन पसंद नहीं हैं।
Photo Credit-
आगे वो कहती हैं शायद आप लोग मुझे जानते नहीं हो। हुलु पर स्ट्रीम हुए ट्रेलर में, वह अपने घर में सीक्रेट बॉयफ्रेंड की अलमारी रखने की बात करती हैं। इसपर उनकी मां कहती हैं, तुम्हें सच में उसे पसंद करना चाहिए। किम ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'वह खुश होगा।'
Photo Credit- Radio Times
ये भी पढ़ें- Los Angeles Wildfire को लेकर Beyonce ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ितों के लिए मोटी रकम दान करने का किया ऐलान
किम कार्दशियन की लव लाइफ
किम कार्दशियन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पहले कई बड़ी हॉलीवुड हस्तियों को डेट कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2000 में डेमन थॉमस से शादी की थी तब वो 19 साल की थीं और शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद एक फुटबॉल प्लेयर को डेट किया था जिसका नाम रेगी बुश था।
हालांकि ये रिश्ती भी डेटिंग तक सिमट कर रह गया। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने क्रिस हम्फ्रीज के साथ शादी रचाई जोकि एक बास्केटबॉल प्लेयर हैं। ये शादी भी महीने भर के अंदर टूट गई थी। बात करें 'द कार्दशियन' टीवी शो की तो ये फरवरी में स्ट्रीम किया जाने वाला है।
केनी वेस्ट के साथ रिश्ते ने खींचा ध्यान
केनी वेस्ट के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। उन्होंने 2012 में डेटिंग शुरू की और 2013 में सगाई की। किम और केनी ने मई 2014 में इटली में एक शानदार इवेंट के साथ शादी की थी। शादी से एक्स कपल को चार बच्चे हैं: नॉर्थ (2013), सेंट (2015), शिकागो (2018), और भजन (2019)। इस शादी के दौरान मॉडल को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिनमें उनके पति की मेंटल हेल्थ भी शामिल थे। 2021 की शुरुआत में, किम ने तलाक के लिए अर्जी डाली थी और उसी साल दोनों का तलाक हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।