Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taskaree Review: स्मगलर्स के दिमागी खेल का रोमांचक नमूना 'तस्करी', कस्टम ऑफिसर बन छाए इमरान हाशमी

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 08:40 PM (IST)

    Taskaree The Smuggler's Web Review: अभिनेता इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तस्करी- द स्मगलर्स वेब को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तस्करी-द स्मगलर्स वेब का रिव्यू (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    • वेब सीरीज- तस्करी-द स्मगलर्स वेब

    • एपिसोड- 7

    • रेटिंग- ⭐️⭐️⭐️

    • कास्ट- इमरान हाशमी, शरद केलकर, जोया अफरोज

    • प्लेटफॉर्म- ओटीटी (नेटफ्लिक्स)

    • क्रिएटर- नीरज पांडे

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तस्करी ऐसा मामला है जो दुनियाभर में कहीं न कहीं देखने को मिल जाता है। लेकिन एयरपोर्ट पर खासतौर पर तस्करी के अलग-अलग अजीबोगरीब नमूने देखने को मिलते हैं, जिनका पर्दाफाश कस्टम विभाग करता हुआ नजर आता है। इसी मुद्दे को अब सिनेमा के नजरिए से दिखाने के लिए फिल्ममेकर नीरज पांडे वेब सीरीज तस्करी-द स्मगलर्स वेब लेकर आए हैं। 

    इमरान हाशमी स्टारर इस नई सीरीज को 14 जनवरी मकर संक्रान्ति के खास अवसर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो सबसे पहले दैनिक जागरण के मंच पर इसका रिव्यू पढ़े लें- 

    तस्करी की रोमांचक कहानी

    नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज तस्करी-द स्मगलर्स वेब की कहानी 7 एपिसोड में बंंधी हुई है, जिसकी शुरुआत कस्टम विभाग के तीन सस्पेंडेड अधिकारियों से शुरू होती है। स्मगलर्स का एक सॉलिड नेटवर्क जो एयरपोर्ट पर बड़ी चतुराई से सभी आंखों में धूल झोंककर लग्जरी घड़ियां, बैग, ड्रग्स और सोना को इंटरनेशनल लेवल पर इधर से उधर स्पलाई करता है।

    taskaree web series

    यह भी पढ़ें- 'उसके साथ फैमिली शो बनाना...'Taskaree के डायरेक्टर ने Emraan Hashmi का उड़ाया मजाक, बताया चैलेजिंग काम


    लेकिन उनसे मनसूबों पर पानी फेरने के लिए कस्टम ऑफिसर अर्जुन मीणा (इमरान हाशमी) अपनी ईमानदारी से करारा जवाब देता है। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों स्मगलर्स इंटरनेशनल सिंडिकैट का भंडाफोड के इर्द-गिर्द पूरी सीरीज की कहानी घूमती है।

    _taskaree review

    सीरीज में दिखाया गया है कि तस्करी के लिए लोग किस-किस तरह के तरीके अपनाते हैं, उसकी कल्पना आप भी नहीं कर पाएंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो तस्करी-द स्मगलर्स वेब तस्करों के दिमागी खेल का नमूना है, जिसपर कस्टम विभाग की पैनी नजर रहती है। 

    नीरज पांडे ने छोड़ी छाप

    स्पेशल ओप्स जैसी शानदार फ्रेंजाइजी सीरीज बनाने वाले फिल्ममेकर और ओटीटी क्रिएटर नीरज पांडे ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वह वाकई कंटेंट की नब्ज को समझने का पूरा हुनर रखते हें।

    taskaree the smugglers web review

    इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार फिल्ममेकिंग की छाप छोड़ी है और तस्करी-द स्मगलर्स वेब के रूप में एक फुलऑन रोमांचक सीरीज पेश की है। खास बात ये है कि इसमें पूरे तौर पर नयापन देखने को मिलता है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया होगा। 

    कास्ट ने किया कमाल 

    तस्करी-द स्मगलर्स वेब में इमरान हाशमी, शरद केलकर और जोया अफरोज सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया है। लीड रोल में ये कलाकार अपनी एक्टिंग का सौ प्रतिशत देते हुए नजर आएं हैं, जबकि साइड रोल में नंदिश संधू, अनुराग सिन्हा, अमृता खानविल्कर और फ्रेडी दारूवाला जैसे सितारों ने कमाल का काम किया है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे लिए कुछ नहीं बदला...' Emraan Hashmi ने बयां किया दर्द, Ba***ds Of Bollywood में किया था कैमियो