Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Undekhi 3 Review: अतीत से आई मुसीबत से अटवाल फैमिली की जिंदगी में मची उथल पुथल, 'पापा जी' बन छाये हर्ष छाया

    Updated: Fri, 10 May 2024 07:00 PM (IST)

    सोनी-लिव की क्राइम सीरीज अनदेखी फ्लैगशिप सीरीज है। 2020 में शुरू हुई इस सीरीज में हर्ष छाया दिब्येंदु भट्टाचार्य सूर्या शर्मा आंचल सिंह प्रमुख किरदार निभाये हैं। सीरीज की कहानी अटवाल परिवार पर केंद्रित है जिसके मुखिया पापा जी हैं। ड्रग्स के धंधे में लिप्त ये फैमिली मनाली पर राज करती है। सीरीज का तीसरा सीजन 10 मई को प्लेटफॉर्म रिलीज हो गया है।

    Hero Image
    अनदेखी सीजन 3 सोनीलिव पर रिली हो गया है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2020 में सोनीलिव की क्राइम सीरीज अनदेखी का पहला सीजन रिलीज हुआ था और इस सीरीज ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी। मनाली की खूबसूरत वादियों के बीच पापा जी के बदसूरत कामों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में इसका दूसरा सीजन आया और अब तीसरा सीजन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। समय के साथ सीजन की धार कम हुई है। अनदेखी 3 पहले दो सीजन के मुकाबले कम असरदार है। हालांकि, कलाकारों के अभिनय ने इसे बिखरने नहीं दिया और कहानी के डगमगाने के बावजूद दिलचस्पी बनी रहती है। 

    क्या है तीसरे सीजन की कहानी? 

    सुरिंदर अटवाल यानी पापा जी (हर्ष छाया) पुरानी चोटों से उबर रहे हैं। उन्होंने  शराब छोड़ दी है। पहले सीजन की शुरुआत एक कत्ल से हुई थी। इसकी वीडियो क्लिप सार्वनिक हो जाती है, जिसमें वो डांसर को गोली मारते नजर आ रहे हैं। केस फिर खुल जाता है।

    यह भी पढ़ें: Yodha OTT Release: वीकेंड कर लीजिए प्लान, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ओटीटी पर हुई स्ट्रीम, जानें डिटेल्स

    भतीजा रिंकू (सूर्या शर्मा) और बेटा दमन (अंकुर राठी) एक बार फिर उन्हें बचाने में जुट जाते हैं। साथ तेजी (आंचल सिंह) के अपने ही अलग प्लांस हैं, जिसकी वजह से अटवाल परिवार में तनाव और सत्ता संघर्ष बना रहता है।

    इस बीच कोयल (अपेक्षा पोरवाल) की मौत हो जाने के कारण डीएसपी बरुण घोष (दिव्येंदु भट्टाचार्य) अपराध बोध से ग्रस्त है और दुनियादारी से विमुख हो गया है।

    क्लिप के बाद घोष भी लड़की को न्याय दिलवाने के लिए जुट जाता है। इनकी सबकी लाइफ में तब उथल-पुथल मचती है, जब एक नया रहस्मयी व्यक्ति बदला लेने आ जाता है, जिसका मकसद अटवाल परिवार को बर्बाद करना है। 

    कैसा है तीसरे सीजन का स्क्रीनप्ले और अभिनय?

    तीसरा सीजन आठ एपिसोड्स में फैला हुआ है। आशीष आर शुक्ला निर्देशित अनदेखी सीरीज क्राइम और फैमिली ड्रामा का दिलचस्प मेल है, जिसकी खासियत इसके सनकी किरदार हैं। तीसरा सीजन पिछले सीजन की घटनाओं के दो महीने बाद शुरू होता है।

    घटनाक्रम एक बार फिर तेजी से बदलते हैं। इस नई मुसीबत से पीछा छुड़ाने के साथ अपने धंधे को जमाने की चुनौती और दुश्मनों को खत्म करने का दवाब भी परिवार पर है। इस बीच ड्रामा को गहरा करने के लिए परिवार के ही कुछ सदस्य अलग ट्रैक पर जा रहे हैं।

    यह भी पढे़ं: Mother's Day OTT Movies: बच्चों के लिए जब मांओं ने पार कीं सारी हदें, एक्शन देख नस-नस में भर जाएगा रोमांच

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    पापा जी के रिटायर होने के बाद अटवाल परिवार के अवैध कारोबार के उत्तराधिकारी के बीच नये दुश्मन ने शो को रोमांच दिया है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ घटनाक्रम ऐसे हैं, जिनसे इसकी रवानगी प्रभावित होती है और शो की रफ्तार अटकती है।

    किसी कलाकार के जीवन में कुछ किरदार ऐसे आ जाते हैं, जो बतौर अभिनेता उन्हें अलग पहचान देते हैं। अनदेखी में पापा जी का किरदार हर्ष छाया के लिए कुछ वैसा ही है। हर्ष ने अपने करियर में ग्रे शेड भूमिकाएं तो निभाई हैं, मगर अटवाल के किरदार में उन्होंने अपनी पुरानी पहचान खो दी है।

    तीसरे सीजन में उन्होंने इस किरदार को कुछ अलग शेड्स दिये हैं। गरम मिजाज रिंकू के किरदार को सूर्या शर्मा ने वास्तविक बनाया है। दिब्येंदु भट्टाचार्य ने डीसीपी घोष के किरदार की उलझन को कामयाबी के साथ पेश किया है। दिब्येंदु इस किरदार में बेहद सहज नजर आते हैं। अन्य सहयोगी किरदारों में भी कलाकारों ने अच्छा काम किया है।